2023, 14 Jun
ग्वालियर | स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम वीरांगना झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की शहादत की 165 वीं वर्षगांठ पर उनकी समाधि के समक्ष 17 व 18 जून को दो दिवसीय वीरांगना बलिदान मेला आयोजित किया जा रहा है। प्रखर राष्ट्रवादी विचारक शिवप्रकाश व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर आयोजन के अतिथि होंगे।
वीरांगना बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष , पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने बताया की सन 2000 में स्थापित इस राष्ट्रस्तरीय शहीदी मेला का यह 24 वां पुष्प है। बलिदान मेला के प्रमुख समारोह में 18 जून को शाम 7 बजे क्रान्तिकारी परिजन सम्मान में शहीद राजगुरु के वंशज सत्यशील कमलाकर राजगुरू को सम्मानित किया जायेगा व सरहद पर चम्बल के शहीदों के परिजनों का सम्मान होगा, वहीं 250 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति जीवंत महानाट्य खूब लड़ी मर्दानी का मंचन होगा जिसमे जीवित ऊंट, घोड़े, बग्गी आदि से युद्ध स्थल पर 1858 का इतिहास सजीव हो उठेगा ।
उन्होंने बताया की 18 जून की शाम अ. भा. कवि सम्मलेन में भारत के प्रख्यात कवि पूरब- पश्चिम फिल्म के अमर गीतकार संतोषानंद, विनीत चौहान, सुश्री कविता तिवारी , लाफ्टर फेम- हेमंत पांडेय , गजेंद्र प्रियांशु , जानी बैरागी , शम्भू शिखर, शशिकांत यादव , राम भदावर को आमंत्रित किया गया है।
17 को झाँसी दुर्ग से आयेगी शहीद ज्योति की शोभा यात्रा
पवैया ने बताया 17 जून को सांय 6 बजे झाँसी दुर्ग से बुंदेली युवा शहीद ज्योति लेकर ग्वालियर आएंगे , शहीद ज्योति की महाराज बाड़े से शोभा यात्रा निकली जाएगी जो सराफा बाजार स्थित शहीद अमर चंद बांठिया की समाधी से होकर फालका बाजार , शिंदे की छावनी से होती हुई समाधी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 17 जून की सुबह मिसहिल स्कूल सभागार में शहीदी सामान्य ज्ञान व चित्रकला स्पर्धा होगी व सांय 8 बजे प्रदर्शनी "जरा याद करो क़ुरबानी" का शुभारंभ होगा, जहाँ रानी के मौलिक शास्त्रों का दर्शन कर सकेंगे। 18 जून की सुबह श्रद्धांजलि व सायं 7 .30 बजे दीपदान भी होगा।
16 जून की सांय होगा भूमिपूजन
पवैया ने बताया कि बलिदान मेला प्रांगण का भूमिपूजन 16 जून को सांय 5 बजे संतों के सानिध्य में सम्पन्न होगा। पवैया ने देशभक्त संस्थाओं व नागरिकों से दो दिवसीय आयोजन में शहीदों को श्रद्धा पुष्प अर्पित करने की अपील की है ।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: