2023, 22 Jul
ग्वालियर । प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक एवं अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा है कि उनके द्वारा हरियाणा के पंडित लख्मीचंद की संगीतमय यात्रा पर आधारित फिल्म दादा लख्मी देश ही नहीं विदेशों से भी कई पुरस्कार अर्जित कर चुकी है। उन्होंने माना कि आजकल बॉलीवुड में कंटेट फिल्म नहीं बना रहे वह कुछ भी स्टोरी को पकड कर उल जुलूल फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं ।
अभिनेता यशपाल शर्मा आज अपनी फिल्म के राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में स्क्रीनिंग के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणवी भाषा की यह फिल्म राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में सर्वोत्तम हरियाणवी फिल्म का पुरस्कार प्राप्त कर चुकी। वहीं 71 अंतर्राष्ट्रीय और 28 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा की यह पहली फिल्म है जिसे कांस फेस्टिवल में ऑनलाइन प्रदर्शित किया गया। पंडित लख्मीचंद जिला सोनीपत गांव जाटी से हरियाणा के लोक कलाकार थे। वह कभी भी स्कूल नहीं गये, लेकिन वह हरियाणा के सबसे बुद्धिमान व्यक्तियों में से एक थे। वह रोजना घर से भागकर 50-50 मील दूर तक रागिनी सुनने और नाटक देखने जाया करते थे। उनकी गुरूभक्ति भी बहुत प्रसिद्ध है। फिल्म में उनके महान बनने से पहले के संघर्ष को दिखाया गया है। एक प्रश्न के उत्तर में यशपाल शर्मा ने कहा कि यह पार्ट वन है इसका पार्ट टू भी वह जल्द ही बनायेंगे। इस फिल्म में कोई हीरोइन नहीं है कोई सेक्स सीन नहीं है ना ही रोमांटिक है फिर भी हरियाणा में इसका क्रेज इतना है कि यह एक टाकीज में सौ दिन तक पूरी कर गई। उन्होंने कहा वह अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग मध्यप्रदेश के चार शहरों में ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और छिदबाडा में करेंगे। इसके बाद वह इंदौर में स्क्रीनिंग करेंगे।
आदि पुरूष के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सुना है उसमें बेहूदा डायलाग है में तो पहले भी मंतसिर शुक्ला को पसंद नहीं करता था। उन्हांेने कहा कि कोई चाहे आस्तिक हो या नास्तिक लेकिन किसी के बारे में उसे बेज्जत नहीं करना चाहिये। फिल्मों में राजनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हां जनता का मूड इसी ओर है। वही परोसा जा रहा है। बॉलीवुड टोलीवुड की तरफ जाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह बॉलीवुड पर एक तमाचा है। उन्होंने पठान जैसी फिल्म के बारे में कहा कि उसमें कंटेट नहीं था और फिल्म बना डाली। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा इस फिल्म में तो केवल हरियाणवी कलाकार है केवल रघुवीर यादव बाहरी है। उन्होंने कहा कि हां बॉलीवुड में अच्छे युवा कलाकारों को मौका दिला सकते हैं । यही बात सभी जगह सामने आ रही ळै कलाकारों की संख्या में इजाफा हो रहा है।इस अवसर पर गिरजा शंकर तथा राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष मीडिया प्रभारी कुलदीप आदि मौजूद थे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: