2023, 08 Jul
ग्वालियर । आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर में तीन दिवसीय आईटीएम मूवमेंट टू यूनाइट नेशन ’’मंथन-2023’’ (आईटीएमएमयूएन) काॅन्फ्रेंस का भव्य शुभारंभ हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त राष्ट्र के प्रधान नीति अधिकारी सिद्धार्थ राजहंस, ग्वालियर संभाग के संभागायुक्त दीपक सिंह शामिल हुये। विशेष अतिथि के रूप में महासचिव रजत जी, आईटीएम ग्लोबल स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती रुचि सिंह, आईटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डाॅ. दौलत सिंह, आईटीएम ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल डाॅ. सुजश भट्टाचार्य, डीन अकडेमिक अनीता मित्तल, सीएओ रेनू अग्रवाल सहित सभी शिक्षक, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स मौजूद रहे।
आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर में आईटीएम मूवमेंट टू यूनाइट नेशन मंथन-2023 के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि और संयुक्त राष्ट्र के प्रधान नीति अधिकारी सिद्धार्थ राजहंस ने कहा कि प्रतिनिधियों को देश का प्रतिनिधित्व करते हुये देश की सेवा करने के लिये कड़ी मेहनत करना चाहिये। कोई भी देश बुलंदियों को तब पाता है जब वहां के प्रतिनिधि अपना प्रतिनिधित्व ठीक से करते हुये देश हित में योजनाएं बनायें और उनका ठीक से क्रियान्वयन करायें। उन्होंने प्रतिनिधियों को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के बारे में अध्ययन करने और उनसे प्रेरणा लेने के लिये प्रेरित किया। संयुक्त राष्ट्र के प्रधान नीति अधिकारी और आईटीएम एमयूएन मंथन-2023 के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ राजहंस ने किसी भी देश के स्टूडेंट्स उसका भविष्य होते हैं। स्टूडेंट्स को अपने देश, राज्य और शहर को रहने के लिये बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाना होगा। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि इंटरनेट, व्हाट्सएप या ट्विटर जैसे तमाम सोशल साइट्स व इंटरनेंट साइट्स पर मिलने वाली झूठी खबरों पर प्रतिक्रिया देने से पहले सचेत होना चाहिये। आपको यह पता होना चाहिये कि सोशल साइट्स पर जो खबर चल रही है वह सही है या झूठी, इसके लिये स्वयं को रिसर्च करने की जरूरत है।
आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर में आईटीएम मूवमेंट टू यूनाइट नेशन मंथन-2023 के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह ने स्टूडेंट्स को सचेत करते हुये कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति सजग होना चाहिये, आपको कानून की भी जानकारी होनी चाहिये। कई बार देखने में आता है कि बच्चे कानून तोड़कर कब जुर्म की दुनिया में कदम रख देते हैं, उन्हें पता ही नहीं चलता। और जब पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसलिये जागरूक रहें और अपने सहपाठियों को भी कानून और अधिकारों के प्रति जागरूक करें। इस दौरान संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कानून निर्माण और उसके क्रियान्वयन के बारे में बच्चों का ज्ञानवर्धन किया।
आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर में आईटीएम मूवमेंट टू यूनाइट नेशन मंथन-2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुये आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के प्रो-चांसलर डाॅ. दौलत सिंह ने एक बेहतर समाज बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज ऐसा होना चाहिये जहां, हर व्यक्ति को दूसरे की परवाह हो। जरूरत पड़ने पर मदद करें और जो पीछे छूट गये हों उन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ें। उन्होंने वर्तमान परिवेश में लगातार बढ़ रहीं घटनाओं का जिक्र करते हुये प्रत्येक बच्चे और उनके अभिभावकों को सतर्क करने का सुझाव दिया। प्रो-चांसल डाॅ. दौलत सिंह चैहान ने कहा कि आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर भविष्य के ऐसे समाज का निर्माण की ओर अग्रसर है जो हमेशा एकजुट और एकता की मिशाल बनेगा।
आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर द्वारा तीन दिवसीय आईटीएम एमयूएन मंथन-2023 में देश के विभिन्न हिस्सों से आए करीब 160 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जहां स्कूल के प्रिंसिपल डाॅ. सुजश भट्टाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं आईटीएम ग्लोबल स्कूल के स्टूडेंट्स ने संगीत वाद्य गायन और रूसी नृत्य की प्रस्तुति देकर मौजूद अतिथियों, प्रतिनिधियों और श्रोताओं का मन मोह लिया।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: