Friday, Apr 18, 2025

मेनोपाज समस्या नहीं, महिलायें संयम, योग, फूड सप्लीमेंट, रहन सहन से दिनचर्या ठीक करें : डा. अनुमिता

74 Views

featured

2025, 20 Mar

ग्वालियर। देश की प्रसिद्ध आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डा. अनुमिता पाठक ने महिलाओं के मेनोपाज और उनके बदलते हार्मोन्स व उनके काम के तरीके पर एक स्वास्थ्य गाइडलाइन जारी की है। डा. पाठक का कहना है कि महिलाएं संयमित जीवनशैली, योग, फूड सप्लीमेंट से इस समस्या से मुक्ति पा सकती है।

इस स्वास्थ्य गाइडलाइन में रजोनिवृत्ति और उससे संबंधित विभिन्न सभी जानकारी पर विस्तृत अध्ययन के बाद एक विस्तृत शोध तैयार किया है। डा. अनुमिता पाठक की यह किताब इन दिनों रजोनिवृत्ति के करीब आने वाली महिलाओं में बेहद लोकप्रिय हो रही है। डा. पाठक का कहना है कि किसी भी देश की प्रगति में महिलाओं की सेहत सबसे अहम है। यदि महिलायें ही स्वस्थ्य नहीं होंगी तो परिवार व समाज कैसे स्वस्थ होगा। डा. अनुमिता पाठक के अनुसार आज से कुछ साल पहले मै रजोनिवृति के बारे में या जो महिलाऐ रजोनिवृति की आयु के करीब है , उनके लिए किताब खोज रही थी और उम्र की इस अवस्था के लिए महिलाओं की सेहत पर हिंदी में ज्यादा जानकारी नही मिली, जो मेनोपॉज के लिए हो तभी यह किताब लिखने का ख्याल आया और वह एक विचार अब किताब आमजन के समक्ष है। यह किताब चालीस प्लस महिलाओं( जो रजोनिवृति के करीब है )के लिए पूरी एक गाइड है। हार्मोन्स कैसे काम करते है, इस वक्त आपको क्या खाना चाहिए, कैसा रहन सहन होना चाहिए, आपके लिए कौन कौन से योग आसन कारगर होंगे, आपके क्या क्या सप्लीमेंट्स होने चाहिए और क्या फूड कॉम्बिनेशन होनेचाहिए, कौन से फंक्शनल फूड डाइट में होने चाहिए, आपकी दिनचर्या कैसी हो, इस वक्त अपना वजन कैसे कण्ट्रोल रखे। रजोनिवृति से जुड़ीअन्यदिक्कते और उपाय जैसे सार्कोपीनिया (हड्डियों का घनत्व कम होना), बालो का गिरना, पानी प्रतिधारण, पेट फूलना, गैस बनना, नींद ना आना, वजन बढ़ना, अवसाद, शरीर में दर्द, ह्दय रोग।

ज्ञांतव्य है कि डॉ अनुमिता पाठक आहार एवम् पोषण विशेषज्ञ है। डॉ अनुमिता का कार्य अनुभव 20 से अधिक वर्षों का है, डा पाठक ने कई जानी मानी कॉर्पोरेट कम्पनियो, कई बड़े हॉस्पिटल, और गैर सरकारी संस्थानों के साथ काम किया है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ में पोषण विशेषज्ञ सलाहकार का काम किया है। योग्यता एम.फिल, पी एच.डी.,क्लीनिकल डायटीशियन, क्लीनिकल,मधुमेह शिक्षक, मातृ एवं शिशु स्वास्थ पोषण विशेषज्ञ है और आईएपीईएन, एनएसआई व आईडीए की सदस्य हैं। डा. पाठक ने राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय जर्नल्स, पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र लिखे है आपने महिलाओं के स्वास्थ पर बहुत काम किया है,प्रतिष्ठित संस्थानों में, महिलाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स भी लांच किये हैं। डा. पाठक को तेलंगाना सरकार से सर्वश्रेष्ठ पोषण विशेषज्ञ और जीवन शैली विशेषज्ञ का पुरूस्कार भी मिला है। डा. पाठक ने भोपाल यूनिवर्सिटी से मास्टर किया और मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से एम.फिल (मेरिट में प्रथम स्थान) और पीएचडी की है।





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: