Updated on 2023, 23 Jul
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि वह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिल्मों को बढावा देने के लिए योजना बनाई है इसी के तहत वह स्वयं मध्यप्रदेश के युवाओं को लेकर राजनीति की फिल्म विधायक जी बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म में जो कैरेक्टर है वह युवा है और पुलिस की चालानी प्रक्रिया से परेशान है। वह नगद के स्थान पर ऑन लाइन चालान की प्रक्रिया पर जोर देते हैं। इसी के लिए वह संघर्ष कर रहा है। वहीं उन्होंने फिल्म में अनेक तत्थों को भी फिल्म में छुआ है। अक्षय गोठी ने बताया कि उन्हांेने ग्वालियर के आसपास की कई लोकेशन देखी हैं वह उन्हें अपनी फिल्म के हिसाब से बहुत अच्छी लगी है। उन्हांेने बताया कि फिल्म में वह अधिकतर स्थानीय कलाकारों को स्थान देंगे वहीं मुख्य भूमिका निभाने वाले का भी चयन स्थानीय या प्रदेश के ही युवा को करेंगे।
एक प्रश्न के उत्तर में अक्षय गोठी ने बताया कि पहले वह तीन फिल्म मराठी भाषा में बना चुके हैं । यह चौथी फिल्म हिन्दी भाषा में बना रहे है। अक्षय गोठी ने बताया कि उनका एक गाना महाराज बाडा पर शूट किया जायेगा जिसमें दस कलाकार लिप्स मैच के साथ तथा बाकी लगभग चार सौ कलाकार साइड में होंगे। अक्षय गोठी ने बताया िकवह मोतीमहल जिसमें विधानसभा कभी लगती थी उसे भी बैक फलैश में दिखायेंगे। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में अक्षय गोठी ने बताया कि नायक फिल्म की तरह नहीं है। लेकिन राजनीति के स्वच्छ करने के लिए इसे निर्माण किया है। अक्षय ने बताया कि उनका कैरेक्टर 20 साल का युवक ग्रामीण है वह शहर मंे पढाई करने आता है और यहां की कई जटिल प्रक्रियाओं से गुजरता है। इसके लिए संघर्ष भी करता है। पत्रकार वार्ता में सह निर्माता मोनू महेन्द्र सिंह रावत , सुधीर सिंह आदि मौजूद थे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: