Friday, Apr 18, 2025

कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप में एमपी के 8 खिलाड़ी देश का करेंगे प्रतिनिधित्व

105 Views

sports

2025, 15 Feb

सूरत में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायल का आयोजन 8 एवं 9 फरवरी को सूरत के एथलीटिका जिम में किया गया था, जिसमें भारतीय कूडो टीम का चयन किया गया। इस ट्रायल में मध्य प्रदेश के 8 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया। सभी चयनित खिलाड़ियों को ट्रायल उपरांत चयन प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। चयन प्रक्रिया कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी, जिसके मुख्य चयनकर्ता नेशनल टीम के चीफ कोच हंशी मेहुल वोरा थे।
मध्य प्रदेश कूडो एसोसिएशन के सचिव हरिकांत तिवारी ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में देश के कई कूडो खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चयन प्रक्रिया में मध्य प्रदेश के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक डॉ. मोहम्मद ऐजाज़ खान के नेतृत्व में भाग लिया। यह प्रतियोगिता जुलाई 2025 में बुल्गारिया, यूरोप में आयोजित होगी, जिसमें ये सभी खिलाड़ी कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन एवं नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष डॉ. नईम खान, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, तकनीकी निदेशक हर्षित विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव चंद्रकांत अलदक, म. प्र. भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शैलेश केशरवानी, वीनू राणा, जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिदरा, मधुर पुरोहित, नितिन साहू, मेघा भोजक, शुभम राठौर आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। चेयरमैन शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमारे सागर के खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं। ये सागर नगर का नाम देश-विदेश में रोशन कर रहे हैं। हम भी इनके प्रशिक्षण में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। चयनित खिलाड़ियों में सागर जिले से सोहेल खान, उत्कर्ष पटेल, आर्यन सिंह, वैष्णवी सिंह; भोपाल जिले से मंथन टैंक, स्वालेह खान; और सतना जिले से प्रतीक सिंह, अथर्व गुप्ता का नाम शामिल है।

 





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: