2023, 08 Jul
ग्वालियर । जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने 29 पटवारियों का संलग्नीकरण समाप्त कर दिया है। साथ ही इन पटवारियों को रिक्त पटवारी हलकों में नियुक्त कर पालन-प्रतिवेदन भेजने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में संलग्न पटवारी सुश्री काजल पाण्डे व असद जावेद खान और निर्वाचन कार्यालय में संलग्न पटवारी घनश्याम भदौरिया का संलग्नीकरण समाप्त कर डबरा तहसील के रिक्त पटवारी हलकों में नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। इसी तरह अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से श्रीमती प्रीति गुप्ता व ग्वालियर विकास प्राधिकरण कार्यालय से श्रीमती गुंजन तिवारी को भितरवार तहसील भेजा गया है।
इसी प्रकार शिकायत शाखा ग्वालियर से श्रीमती यामिनी साहू को चीनौर तहसील, इकबाल खान को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लश्कर से तहसील घाटीगाँव, श्रीमती भावना श्रीवास्तव को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से घाटीगाँव तहसील, श्रीमती गायत्री महोबिया को अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर सिटी से तहसील ग्वालियर, श्रीमती सुमित्रा करारिया को तहसीलदार कार्यालय से तहसील ग्वालियर, श्री प्रशांत पचौरी को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, श्रीमती अनीता टोके को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, श्रीमती साधना सांवला को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, राजेश कुरैचिया को अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर सिटी से तहसील ग्वालियर, श्रीमती निर्मल सिकरवार को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, सचिन बंसल को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, श्रीमती रीता राठौर को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लश्कर से तहसील ग्वालियर, सुरेन्द्र शेखर को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से तहसील ग्वालियर, गजराज नरवरिया को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से तहसील ग्वालियर, श्रीमती वीणा शिवहरे को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से तहसील ग्वालियर, श्याम सुंदर पाठक को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से तहसील सिटी सेंटर, शिवम द्विवेदी को तहसीलदार कार्यालय तानसेन से तहसील तानसेन, श्रीमती अनीता धाकड़ को तहसीलदार कार्यालय घाटीगाँव से तहसील घाटीगाँव श्रीमती रिचा शर्मा को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय घाटीगाँव से तहसील घाटीगाँव, श्रीमती अनुपमा शुक्ला को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय घाटीगांव से तहसील घाटीगांव, श्रीमती शिवम गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुरार से तहसील मुरार, अजय सिंह राणा को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, श्रीमती अनुभा आर्य को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुरार से तहसील मुरार एवं रिपुदमन सिंह नरवरिया को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुरार से तहसील मुरार पदस्थ किया गया है। कलेक्टर सिंह ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि जिन पटवारियों का संलग्नीकरण समाप्त किया गया है, उन्हें संबंधित तहसील के रिक्त पटवारी हलके में तैनात किया जाए।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: