2023, 16 Jul
भोपाल में भालू के हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई। वह रविवार सुबह शौच के लिए जंगल में गया था। इसी दौरान पीछे से भालू ने हमला कर दिया। भालू उसकी आंखें और पेट खा गया। चीख सुनने के बाद जब लोग वहां पहुंचे तो भालू शव को खींचकर जंगल में ले जा रहा था। लोग लाठी, पत्थर और डंडे लेकर उसपर टूट पड़े। इसके बाद भालू वहां से भाग गया| घटना भोपाल वन मंडल के अंतर्गत समरधा रेंज के भानपुर सर्कल स्थित नया डेरा (केकड़िया) गांव की है। भोपाल के करीब आठ किलोमीटर दूर केकड़िया गांव में छगनलाल (55) रविवार सुबह करीब 6 बजे जंगल में शौच के लिए गए थे। मौके पर पहुंचे लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। बुजुर्ग को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
भोपाल वन मंडल के एसडीओ आरएस भदौरिया ने बताया कि जंगल में भालू की सर्चिंग की जा रही है। वन अमले ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। घटना से ग्रामीणों में दहशत है। बुजुर्ग के परिजनों के लिए 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसमें से 10 हजार रुपए नकद दे दिए। बकाया राशि जल्द दे दी जाएगी। इससे पहले, भोपाल के आसपास ग्रामीण इलाकों में भालू हमला कर चुके हैं। गांव के सरपंच डालचंद ने बताया कि केकड़िया और इसके आसपास के इलाकों में लगातार गाय-बैल पर जंगल जानवरों द्वारा हमले किए जा रहे हैं। यहां टाइगर के हमलों के अलावा कई बार भालू भी दिखते रहते हैं। गौरतलब है कि साल भर पहले बाघ फैमिली ने एक घोड़े का शिकार यहां किया था। इलाके में एक बाघ फैमिली के 5 बाघों के अलावा करीब 5 तेंदुए व कई भालुओं का मूवमेंट केकड़िया और रसूलिया गांव के आसपास लगातार बना रहता है।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: