2023, 10 Jul
ग्वालियर। महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा है कि हम मेयर इन काॅउसिंल में गार्वेज शुल्क का युक्तियुक्तकरण करने एवं बकाया जलकर माफ करने का निर्णय बहुत पहले कर चुके है और उसे परिषद में पास कराने के लिये संक्लप और ठहराव आयुक्त को भेजे गये, मगर भाजपा के दबाब में जनता को राहत देने वाले दोनों निर्णयों को परिषद में नही भेजा गया। इन सब मुद्धों को लेकर हमने पिछले दिनों फूलबाग पर धरना भी दिया था। यह बात उन्होंने आज नारायण विहार काॅलोनी में महापौर निधि 60 लाख रूपये से अधिक राशि से बनने वाली सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनता से चर्चा के दौरान कही।
महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार ने कहा कि सीवर, सड़क और स्ट्रीट लाईट एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिये हम लगातार प्रयासरत है और जन आकांक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये विकास कार्यों को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ लोग जान बूझकर मेयर इन काॅउसिंल द्वारा लिये गये जनहित के फैसलों में लम्बे समय से अंडगा डालने का काम कर रहे हैं, जिसे आप सब जानते हैं। जनहित के मामलों को लेकर हम फिर जनता के बीच जायेंगे धरना, प्रदर्शन, आंदोलन जो भी करना पड़ा, हम करेंगे मगर चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि मेयर इन काॅउसिंल के फैसले जनहित में किये गये हैं, फिर इन्हे भाजपा रूकवाने का काम क्यों कर रही है। इस मौके पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा कि हम सकारात्मक रूप से शहर के विकास के लिये काम कर रहे है और भाजपा के लोग विकास के नाम पर सिर्फ घडियाली आंसू बहाते हैं। आप लोगों की मांग पर नारायण विहार काॅलोनी में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है और भी जो समस्यायें होगीं उनका भी निदान तत्परता से कराया जायेगा। डाॅ. सिकरवार ने कहा कि भाजपा के लोग बहुत ज्यादा समय तक जनहित के मामलों में अड़गा नही डाल पायेंगे क्योंकि प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और जनता ने भी भाजपा को जबाब देने के लिये पूरी तरह मन बना लिया है।
कार्यक्रम में एम.आई.सी के प्रभारी सदस्य अवधेश कौरव, कार्यकारी अध्यक्ष चतुर्भुज धनोलिया, पार्षद अंकित कठठ्ल, राजेश तोमर, बृजेन्द्र सिंह तोमर, जहान सिंह तोमर, गौरव सिकरवार, विजय बहादुर त्यागी, सौदान सिंह तोमर, राजेश सिकरवार, रघुवीर तोमर, राजवीर तोमर, करन प्रजापति, सोनू प्रजापति, सतेन्द्र नागर, राकेश शर्मा, उदयभान सिकरवार, अर्जुन भदौरिया, महेश तोमर, अक्कू कुशवाह, राकेश यादव, देशराज त्यागी, श्रीमती रेणु चौहान आदि मौजूद रहे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: