2023, 20 Jun
ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज भाजपा के नौ सालों की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि उपनगर ग्वालियर में भी भाजपा सरकार ने विकास की गंगा बहाई है। उन्हांेने कहा कि एलीवेटेड रोड , सडकों , नालों, मंडी सहित अनेक ऐसे विकास कार्य हैं जिनसे उपनगर की जनता को लाभ मिल रहा है।
म्ंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा की विकास यात्रा में जहां स्कूलों को आधुनिक बनाया है उनका रेनोवेशन किया गया है वहीं कई नालों का भी विकास किया गया है। अब इन नालों के किनारे रेहडी , फड लगाने वाले बैठ कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जहां हवाई जहाज की सुविधाओं का विस्तार नया एयरपोर्ट बनाकर किया जा रहा है। वहीं रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक रूप दिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि अंतराज्जीय खेल का मैदान सहित आई टी पार्क में युवाओं को सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उपनगर से फूलबाग चौराहे की सडक का निर्माण होने से लोगों को लाभ मिलने लगा है। वहीं बिजली के सब स्टेशन 132 केवी के सब स्टेशन बनने से अब बिजली की ट्रिपिंग की समस्या भी समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि अब बिजली की समस्या का समाधान तेजी से हो रहा है। कई स्थानों पर बिजली कटौती के संबंध में मंत्री तोमर ने कहा कि हां में मानता हूं कि हाल में आई आंधी पानी से कुछ स्थानों पर बिजली से परेशानी हुई है लेकिन अब उसमें भी तेजी से सुधार हो रहा है।
उर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि अमृत योजना फेज 1 में अब लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया हो रहा है । गंदे पानी की शिकायतें कुछ स्थानों से आई है जिन्हें ठीक किया जा रहा है। उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अब उनका प्रयास औद्योगिक हब बनाने का है इसके लिए बुनियादी सुविधाएं सडक रेल और हवाई जहाज पूरी हो गई है अब औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को ग्वालियर लाकर औद्योगिक हब बनाने का प्रयास जारी है। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, अरूण कुलश्रेष्ठ सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: