Friday, Apr 18, 2025

चंडीगढ़ ने जीती चौथी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप

99 Views

sports

2025, 15 Feb

 

ग्वालियर । सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री  नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगों के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनायें संचालित की जा रही हैं। सरकार दिव्यांगों में छुपी खेल प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्रदान करने के लिये कटिबद्ध है। यह बात मंत्री कुशवाह ने राष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। यहाँ ग्वालियर के एलएनआईपीई में राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप के फायनल में चंडीगढ़ की टीम ने कर्नाटक को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।  
व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन द्वारा 4 से 16 फरवरी तक आयोजित की गई चौथी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 में देशभर की सर्वश्रेष्ठ टीमों ने हिस्सा लिया। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर मंत्री  नारायण सिंह कुशवाह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। दिव्यांगजन कल्याण मंत्री कुशवाह ने विजेता व उप विजेता टीम को बधाई दी। साथ ही कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पूरी ताकत के साथ आप सबके साथ खड़ी है। दिव्यांग खिलाड़ियों के सपनों को पूरा करने में सरकार हर संभव मदद करेगी। इस अवसर पर व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश भारद्वाज ने कहा कि हमारे देश के खिलाडियों में बेहतरीन क्षमता है, और एसोसियेशन इनको आगे बढाने में लगी है। उन्हांेने कहा कि इन खिलाडियों के रोजगार के लिये भी वह सतत प्रयासरत है।
वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट खिलाडियों ने व्हील चेयर पर जो प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है।  खेल में ध्येय और हिम्मत से ही आगे बढा जा सकता है और यह आज इन खिलाडियों ने साबित कर दिया। उन्होने कहा वह ऐसे खिलाडियों की मदद को सदैव तैयार है। कार्यक्रम में संस्थापक एवं अध्यक्ष व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी, डीसीसीआई रवि चौहान, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, इंचार्ज वाइस चांसलर लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा संस्थान जोसेफ सिंह, सचिव, ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन संजय आहूजा, सचिव व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन कबीर सिंह, संस्थापक मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट जंड़ेल सिंह धाकड़, विनय अग्रवाल उपस्थित थे।
रोमांचक फायनल में चंडीगढ़ ने जीती चैम्पियनशिप
एलएनआईपीई के मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से हरीश कुमार ने 28 गेंदों में 67 रन और शिव प्रसाद ने 35 गेंदों में 55 रन की शानदार पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम ने 19.2 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और चैंपियन बन गई। संदीप कुंडू ने नाबाद 116 रन (53 गेंद) की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें चैकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली। उनकी इस ऐतिहासिक पारी ने चंडीगढ़ को चैंपियन बना दिया। संदीप कुंडू को उनकी शानदार पारी के लिए फाइनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 




You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: