2023, 04 Jun
राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान में रविवार को अखिल भारतीय किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन भी हुआ। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किरार-धाकड़ के बच्चे हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है। मुझे भरोसा नहीं होता इतनी प्रतिभा हमारे समाज में है। सीएम ने कहा कि हमारे समाज का हल और बंदूक से रिश्ता है। हम लोग अन्न के भंडार भरते है और जरूरत पड़ती है तो भारत माता की रक्षा के लिए भी सदैव तैयार रहते है। कार्यक्रम में किरार समाज के संरक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और किरार महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह को चांदी का मुकट पहनाया और गदा भेंट की।
सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने 7वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान पहला आंदोलन किया। यह आंदोलन मजदूरों के लिए था। उस आंदोलन के कारण मेरी जो पिटाई हुई मैं ही जानता हूं, लेकिन मेरे अंदर तड़प थी। हमने ऐसे काम कर दिखाए जो सोच नहीं सकते थे। लेकिन असंभव शब्द शिवराज के शब्दकोष में नहीं है। संस्कारों के लिए भी शिक्षित करना जरूरी है। सीएम ने कहा कि हमें समाज को आगे बढ़ाना है। समाज में परिचय के लिए ऐसे सम्मेलन का आयोजन होते रहना चाहिए। सीएम ने कहा कि समाज आगे तब बढ़ेगा, जब समाज के व्यक्ति आगे बढ़ेंगे। सब बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लें। मैंने बचपन से ही ठान लिया था कि कुछ करना है। सीएम ने कहा कि हमें समाज को नशामुक्त बनाना है। हमें संकल्प लेना है कि हम गरीब नहीं रहेंगे। हम गरीब रहने के लिए पैदा नहीं हुए। उद्योग और व्यवसाय की ओर कदम बढ़ाना है। गरीबी के लिए रोना नहीं है। सीएम ने कहा भोपाल में किरार समाज का भवन बन रहा है। सभी लोग पैसा एकत्रित कर भवन बना रहे है। सरकार से एक पैसा नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि सब समाजों का आना, समाज के सुधार के काम निरंतर जारी रहना चाहिए। आपने मेरा पगड़ी पहना कर स्वागत किया। यह मेरा नहीं आपका भी स्वागत है। मैं समाज की आन बान शान को आंच नहीं आने दूंगा, वचन देता हूं।
किरार महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह ने कहा कि भांजियों के मामा, बहनों के भाई और मेरे बेटे कार्तिकेय के पिता मंच पर मौजूद है। मैं सभी समाज बंधुओं का स्वागत करती हूं। मैं महाराष्ट्र की बेटी हूं, मध्य प्रदेश में विवाह हुआ और राजस्थान ने समाज के अध्यक्ष पद से नवाजा है। साधना सिंह ने कहा कि हम कृषि प्रधान समाज है। भगवान बलराम को मानते है। क्यों ना हम अपने घरों में भगवान बलराम की एक-एक तस्वीर जरूर लगाए। हमारा सपना था कि भोपाल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि समाज हित में काम होगा। बेटा-बेटी का सम्मान होगा। यह भारत के मूल संस्कार है। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2020 से वर्ष 2023 तक के यूपीएससी में चयनित युवाओं, राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने वाले समाज के विद्यार्थियों और परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में किरार समाज अध्यक्ष और सीएम की पत्नी साधना सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ समेत समाज के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में सीएम शिवराज और साधना सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर और चांदी का गदा भेंट किया गया।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: