2024, 03 Mar
ग्वालियर चंबल संभाग की चार सीटों पर भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने से अंचल के राजनैतिक दिग्गज हैरान हैं। वहीं कई भाजपा नेताओं को निराशा भी हुई हैं। इससे अलग अब कांग्रेस भी ऐसे प्रत्याशी तलाश रही हैं, जो भाजप प्रत्याशियों के मुकाबले बेहतर साबित हो सकें। इधर अब यह भी खबर लगी है कि कुछ बड़े भाजपा नेता भी कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में हैं।
सूत्रों के मुताबिक अब ग्वालियर से लेकर मुरैना, भिण्ड व गुना सीट पर कुछ भाजपा के दिग्गज टिकटों को लेकर कांग्रेस से संपर्क कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि गुना, भिंड और मुरैना सीट पर भाजपा के नाराज नेता कांग्रेस से आ सकते हैं। गुना में तो वर्तमान सांसद केपी यादव को कांग्रेस लुभाने में लगी हैं। यदि केपी यादव कांग्रेस में आते हैं तो वह अपने समीकरण से वजनदार प्रत्याशी साबित हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी पर भी दांव खेल सकती हैं। इसी प्रकार मुरैना सीट पर कांग्रेस व्यवसायी रमेश गर्ग और नीटू सिकरवार पर विचार कर प्रत्याशी बना सकती हैं। भिंड में भी भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय के मुकाबले कांग्रेस पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव के नाम पर विचार कर रही हैं। ग्वालियर में कांग्रेस से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, सुनील शर्मा के नाम पर विचार चल रहा हैं। पहले अशोक सिंह का नाम प्रस्तावित था, लेकिन अशोक सिंह के राज्यसभा में जाने से प्रवीण पाठक पर कांग्रेस ज्यादा दम से दावेदारी कर सकती हैं।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: