2023, 15 Jun
शिवपुरी जिले के कोलारस में बिजली सब स्टेशन पर बिजली ट्रांसफॉमर्स शिफ्टिंग के दौरान एक हादसा हो गया। यहां पर ट्रांसफॉर्मर उठाए जाने के दौरान अचानक क्रेन पलट गई और इसके नीचे दबने से जेई नरोत्तम जाटव की मौत हो गई। क्रेन पलटने की इस घटना के दौरान बिजली विभाग के जेई आशुतोष कुमार सहित कुछ कर्मचारी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि कोलारस कस्बे में बिजली सब स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़े ट्रांसफॉर्मर की शिफ्टिंग का काम किया जा रहा था। इस काम में लगी क्रेन बिजली के ट्रांसफॉर्मर को उठाए हुए थी तभी अचानक ने क्रेन पलट गई। हादसे की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इस मामले में दुख जताया है और मृतक परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कोलारस में हुए हादसे के दौरान जेई नरोत्तम जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। बताय जा रहा है कि जेई नरोत्तम जाटव श्योपुर जिले के सबलगढ़ क्षेत्र के सांथेर गांव के रहने वाले थे। नरोत्तम जाटव कई वर्षों से शिवपुरी जिले में बिजली विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। नरोत्तम की आठ साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है। नरोत्तम जाटव की मौत की ख़बर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इधर बिजली विभाग में भी शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि कोलारस कस्बे के बिजली सब स्टेशन पर 3 महीने से खराब पड़े एक पीटीआर ट्रांसफॉर्मर को बदलने का कार्य किया जा रहा था। 12 से 15 टन वजनी ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए क्रेन को लगाया गया था। क्रेन बड़े ट्रांसफॉर्मर को उठाई हुई थी इसी दौरान क्रेन पीटीआर ट्रांसफॉर्मर के वजन को नहीं सह सकी और अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान निगरानी के लिए मौके पर खड़े एई नरोत्तम जाटव और जेई आशुतोष कुमार क्रेन की चपेट में आ गए। क्रेन के नीचे दबने से एई नरोत्तम जाटव की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एई आशुतोष कुमार की जान बाल-बाल बच गई। एई को मामूली चोटें आई हैं उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: