2023, 10 Jul
ग्वालियर । जॉन 2 रीजन 17 की आज प्रथम जॉन मीटिंग का आयोजन होटल सेंट्रल पार्क में किया गया, जिसमें जॉन चेयर पर्सन लॉयन एस के पचनंदा जी की अध्यक्षता में लॉयन्स क्लब ग्वालियर सेंट्रल ,लायंस क्लब गालव ,लायंस क्लब तानसेन के प्रेसिडेंट सेक्रेटरी एवं ट्रेजरर उपस्थित रहे।
इस मीटिंग में कैबिनेट सेक्रेटरी लॉयन राजेश बनवारी ,रीज़न चेयर पर्सन लॉयन अजय सप्रा कैबिनेट सेक्रेटरी अवॉर्ड्स लॉयन सुनील शर्मा, पूर्व आर सी लॉयन ज एस गुप्ता, पूर्व आर सी लॉयन हेमेश दण्डोतियाँ तथा पूर्व जेड सी लायन अजय चोपड़ा उपस्थित रहें। जॉन चेयर पर्सन लायन एस के पचनंदा ने सभी क्लब को इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट व इंटरनेशनल के द्वारा निर्धारित सेवा गतिविधियों के वारे में जानकारी दी साथ ही क्लब मेंबरशिप बढ़ाने तथा नये MJF बनाने पर ज़ोर दिया गया । रीजन चेयरपर्सन अजय सपरा द्वारा 29 और 30 तारीख को जयपुर में होने वाले प्रांतीय पीएसटी ट्रेनिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति बनाने के लिए कहा गया।
लायंस क्लब सेंट्रल से अध्यक्ष विवेक सेठी, मान सेबी सचिव अजय बत्रा, कोषाध्यक्ष रोशन गाबरा लायंस क्लब गालव से अध्यक्ष मुकेश जैन, मान सेबी सचिव जीके सूरी, कोषाध्यक्ष विजय भटीजा, चार्टर मेंबर लायन मोहनलाल, लायंस क्लब तानसेन से चार्टर प्रेसिडेंट सीमा त्रिपाठी, अध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता मिश्रा आदि उपस्थित थे। साथ ही हर क्लब द्वारा बढ़ चढ़कर सेवा गतिविधियां करने हेतु उत्साहित किया गया ।आज की मीटिंग बहुत ही शानदार तरीक़े से जॉन चेयरपर्सन द्वारा संचालित की गई।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: