Updated on 2023, 07 Jul
Bhopal: भाजपा की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में काफी समय बाद पूरे समय बैठे केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तकरीबन हर मुद्दे पर सुझाव दिए। खास तौर पर जब हारी हुई सीटों पर पूर्णकालिक प्रभारियों के कामकाज का रिव्यू हुआ तो सिंधिया ने कहा कि सभी हारी सीटों पर अभी से टिकट या प्रत्याशी तय कर देने चाहिए। इससे उन्हें काम करने का वक्त मिलेगा। साथ ही प्रशासनिक जमावट और बाकी काम भी उसी के कहने से किए जाने चाहिए। इससे मैसेज सही जाता है। चुनाव में इसका लाभ होता है। कोर कमेटी की बैठक पार्टी दफ्तर में 4 जुलाई को हुई थी।
बैठक में सबसे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की ओर से आकांक्षी (हारी हुई सीटें) विधानसभाओं का रिव्यू हुआ था। इसी दौरान चर्चा निकली। सिंधिया ने जब यह बात कही तो वहां मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत किसी भी नेता ने जवाब नहीं दिया। एक वरिष्ठ नेता ने जरूर कहा कि सिंधिया भाजपा में नए हैं।टिकटों की चर्चा भी भाजपा में तब शुरू होती है, जब केंद्रीय नेतृत्व से संकेत मिलते हैं। तभी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होती है। पहले से प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाता। हालांकि टिकट का मसला अलग-अलग रूप में हर बैठक में आता है। बहरहाल, सिंधिया के रुख से साफ है कि उन्हें 103 विधानसभाओं की चिंता हैं। दरअसल, 2018 में भाजपा को 121 सीटों पर हार मिली थी। 22 सीटें 5000 से कम वोटों से भाजपा हारी थी। उपचुनाव के बाद अभी भी 103 सीटें ऐसी हैं, जो पकड़ से बाहर हैं।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: