Friday, Jan 10, 2025

आप को मौका दीजिये, मामा का भूल जाओगे और चेलो को भी: केजरीवाल

342 Views

gwalior

2023, 01 Jul

- पंजाब के मुख्यमंत्री मान भी आये, भीड़ उमड़ी सभा में 
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले चुनावों के लिये आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना चुनावी शंखनाद शनिवार को ग्वालियर से किया। ग्वालियर के मेला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक महारैली को संबोधित किया। उन्होंने ग्वालियरवासियों से कहा कि एक बार आप आम आदमी पार्टी को मौका दीजिये, मामा को भी भूल जाओगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते है केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ियां बांट रहा है। अब आप ही बताईये मैंने लोगों के चेहरे पर जरा मुस्कान क्या लगा दी वह मुझसे नाराज हो गये और खुद दोस्तों में खुलेआम पैसे लुटा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर मंच से ‘चौथी पास राजा’ की कहानी भी सुनाई। रैली में मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप की प्रदेशाध्यक्षा सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल भी उपस्थित थे। 
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली से दोपहर 3.15 बजे ग्वालियर आये और सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने यहां पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल समेत अन्य नेताओं से चर्चा की। पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल देर सायं  4 बजे मेला ग्राउंड पहुंचे, जहां लोगों की भारी भीड़ थी।  रैली को संबोधित करते हुये सीएम केजरीवाल ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग का मध्य प्रदेश के सभी माता बहनों को मेरा नमस्कार प्रणाम! आज जब मैं यहां आ रहा था किसी ने मुझसे पूछा कि कहां जा रहे हो, मैंने कहा कि मध्य प्रदेश जा रहा हूं। वो बोले वहीं जा रहे हो जहां व्यापम घोटाला हुआ था, सोचो इन नेताओं ने इन पार्टियों ने मध्य प्रदेश का नाम कितना बदनाम कर दिया। केजरीवाल ने कहा मध्य प्रदेश की जनता सुन लो वक्त बहुत बड़ा बलवान होता है, वक्त से लड़ना चाहिए, जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस को उखाड़ कर फेंक दिया है एक मौका मध्यप्रदेश के लोग भी आम आदमी पार्टी को देकर देखो, आप सभी मामा को भूल जाओगे और उनके चेलों को भी। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश के लोग मेहनती, ईमानदार और देशभक्त हैं। एक समय दिल्ली का भी यही हाल था। जब से दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनी है, तब से देश में दिल्ली की चर्चा उसके कामों की वजह से होती है। अब दिल्ली बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए जाना जाता है। मध्यप्रदेश में बिजली बहुत महंगी है, लेकिन दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री है। मध्यप्रदेश में 200 यूनिट का बिल दो हजार रुपए आता है। इस बात पर पीएम मुझसे नाराज हो गए। उन्होंने कहा हां, मोदी जी मैं फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूं। 
केजरीवाल ने कहा कि मैंने हर दिल्लीवाले के हाथ में 7 रेवड़ी रख दी हैं। पहली- 24 घंटे बिजली फ्री, दूसरी- दिल्ली में शानदार स्कूल बना दिए शिक्षा मुफ्त कर दी, तीसरी- सबका इलाज मुफ्त कर दिया मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया, चैथी- पानी मुफ्त कर दिया, पांचवीं- बसों के अंदर महिलाओं का सफर फ्री, छठी- हर घर के बुजुर्ग को फ्री में तीर्थयात्रा, सातवीं- युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने हर इंसान के चेहरे पर थोड़ी से मुस्कान ला दी, तो क्या पाप कर दिया। देश में महंगाई इसलिए है कि उन्होंने लूट मचा रखी है। मोदी जी दोस्तों में खुलेआम पैसे लुटा रहे हैं। उनके एक दोस्त ने बैंक से 34 हजार करोड़ का लोन लिया। मोदी जी ने लोन माफ कर दिया। एक और आदमी गुजरात का, जिसने 22 हजार करोड़ का लोन लिया, मोदी ने माफ कर दिया। खुली लूट चल रही है। आपके ऊपर टैक्स लगाकर पैसा आ रहा है। तेल, आटा, चावल, दूध, पनीर पर भी टैक्स लगा दिया। इतना खून तो अंग्रेजों ने भी नहीं चूसा। केजरीवाल ने कहा कि अंग्रेजों ने आटे पर टैक्स नहीं लगाया था, लेकिन मोदी जी ने लगा दिया। एमपी में पेट्रोल की कीमत 108 रुपए से ज्यादा है। इसमें पेट्रोल 57 रुपए का पेट्रोल और बाकी टैक्स। सारा टैक्स का पैसा लूट कर बांट दिया, लूट लिया।
केजरीवाल ने मंच से एक ‘चौथी पास राजा’ की कहानी भी सुनाते हुये कहा कि ये कहानी दिखाती है कि किसी देश का राजा अनपढ़ और भ्रष्ट और अहंकारी हो, तो एक महान देश डूब जाता है। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार जनअपेक्षायें पर खरी उतरी है। अगर मध्यप्रदेश की जनता भी आप को मौका  देती है तो यह वायदा है दिल्ली और पंजाब जैसी सुविधायें मिलेगी। मैं आपसे सिर्फ एक बार आप को मौका देने की अपील करने आया हूं। 
 





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: