2023, 01 Jul
गुरुपूर्णिमा पर गोवर्धन गिर्राजजी जी परिक्रमा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ने ट्रेनों में मुश्किल खड़ी कर दी है। मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों में सिर्फ यात्री ही यात्री लटके दिखाई दे रहे हैं। जो ट्रेन मिल रही है उसमें ही लोग सवार हो रहे हैं। मथुरा पर स्टॉपेज नहीं भी है तो चेन पुलिंग कर रहे हैं। ग्वालियर से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों के रिजर्वेशन कोच में जनरल कोच जैसा नजारा है। श्रद्धालु जहां जगह मिल रही है वहीं घुस रहे हैं। गुरुपूर्णिमा 3 जुलाई (सोमवार) की है, लेकिन एकादशी के बाद से ही मथुरा जाने वालों की भीड़ में बेहताशा वृद्धि हुई है। सामान्य यात्रियों को ट्रेनों में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुपूर्णिमा पर गिर्राजजी की परिक्रमा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रेलवे स्टेशन पर नजर आने लगी है। ३ जुलाई को गुरुपूर्णिमा है, लेकिन एकादशी से ही लोगों ने परिक्रमा देने जाना शुरू कर दिया है, जिससे ट्रेनों में जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है और भीड़ के कारण ट्रेनों में भी जगह नहीं मिल रही है। इस कारण अन्य यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। मथुरा की तरफ रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। जत्थों में आ रहे लोग गिर्राजजी के जयकारे लगाते हुए ट्रेनों में चढ़ जाते हैं। मथुरा जाने वाली ट्रेनों में यह भीड़ देखी जा सकती है। ट्रेनों में भीड़ होने के कारण लोग कार और बसों से भी जा रहे हैं। जो लोग सुबह पांच बजे यहां से निकलते हैं वे दस बजे तक मथुरा पहुंच जाते हैं और 11 से 12 बजे के बीच उनकी परिक्रमा शुरू हो जाती है, लेकिन भीड़ अधिक होने से वाहनों को तीन-चार किलोमीटर पहले ही रोका जा रहा है। इस कारण उनकी परिक्रमा दो से तीन बजे शुरु होकर रात को दस से ग्यारह बजे तक पूरी हो रही है। गुरुपूर्णिमा के कारण वे ही लोग वहां रूक पा रहे हैं जो पहले से ही अपनी बुकिंग करा चुकी है, अन्य लोगों को तो परिक्रमा पूरी करने के बाद लौटना पड़ रहा है।
गोवर्धन परिक्रमा के चलते ट्रेनों के साथ ही बसों में भी काफी भीड़ चल रही है। ग्वालियर व आसपास के शहरों से चलने वाली बसों में बैठने के लिए जगह तक नहीं मिल रही है। यहां से जाने वाली हर बस सवारियों से ठसाठस भरकर जा रही है। हालत यह है कि गैलरी में भी खड़े होने के लिए जगह नहीं मिल रही है। जिस कारण प्राइवेट बस वाले मुंह मांगा किराया भी वसूल रहे हैं। बसों और ट्रेन के साथ ही यहां से चलने वाली प्राइवेट टैक्सियों के दाम भी मथुरा के लिए बढ़ा दिए है और पहले जहां चार से साढ़े चार हजार में मथुरा वृंदावन पहुंचा देते थे वही अब पांच से साढ़े पांच हजार रुपए मांग रहे हैं। पर टैक्सी वाले भी मथुरा तक नहीं जा पा रहे हैं। उनको 5 से 7 किलोमीटर दूर पार्किंग से अंदर ही नहीं जाने दिया जा रहा है। मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा और गुरुपूर्णिमा मेला के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने, कुछ ट्रेनों का विस्तार करने का एलान किया है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू की है और कुछ ट्रेनों को मथुरा तक बढाया गया है।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: