Friday, Jan 10, 2025

इंडियन आयल कारपोरेशन लोगों को पेट्रोल गैस की जरूरत पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध: ईडी दीपक कुमार वासु

244 Views

business

2023, 15 Sep

ग्वालियर। इंडियन आयल कारपोरेशन के मध्यप्रदेश के कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार वासु ने कहा है कि इंडियन आयल कारपोरेशन ही एक ऐसी कंपनी है जो देश भर में प्रतिदिन लोगों की पेट्रोल गैस की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि इसी के साथ लगभग तीस वर्ष पूरे करने वाला ग्वालियर का डिपो भी प्रदेश में बेहतर कार्य करने के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है।
इंडियन आयल कारपोरेशन के मध्यप्रदेश के कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार वासु आज ग्वालियर डिपो के तीस वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यकारी निदेशक वासु ने कहा कि ग्वालियर डिपो को वर्षो से प्रथम लाने में जहां डिपो के अधिकारी कर्मचारियों का बेहतर सहयोग रहा है वहीं पेट्रोल डीलरों , ट्रक आपरेटरों , टेंकर चालकों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कार्य करने वालों का भी सहयोग है जिसकी बदौलत ग्वालियर का इंडियन आयल का डिपो प्रथम स्थान और बेस्ट डिपो का अवार्ड प्राप्त कर रहा है। उन्होंने बताया कि इंडियन आयल देश भर में लगभग 192 हजार लीटर प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की सप्लाई कर रहा है वहीं इसके लिए उससे जुडे 40 हजार ट्रक आपरेटर जो प्रतिदिन चार लाख किलोमीटर चलकर सुरक्षित संवेदन शील ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल डीजल केरोसिन गैस सिलेंडर की सप्लाई को निश्चित कर रहा है। इसी के साथ हवाई जहाज चाहे वह घरेलू उडान के हों या लडाकू हों 2300 विमानों को भी ईंधन सप्लाई कर रहा है।  इसी के साथ सडक बनाने में उपयोग में आने वाले विटुमिन की भी नियमित सप्लाई इंडियन आयल कर रहा है।
कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार वासु ने बताया कि इंडियन आयल इसी के साथ समाज का काम भी कर रहा है जिसमें जहां श्योपुर के कूनो पालपुर में चीतों के संरक्षण के लिए इंडियन आयल कारपोरेशन ने सहयोग दिया है वहीं ग्वालियर में एक गोबर गैस का बडा प्लांट भी जल्द ही लगाने जा रहा है।
कार्यकारी निदेशक वासु ने बताया कि भारत का तेल का बाजार चायना के बाद दूसरे नंबर पर और विश्व में चौथे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ ग्रीन फयूल और सोलर इनर्जी के आने के बाद पेट्रोल की खपत कम नहीं होगी क्योंकि जहां विश्व में जनसंख्या बढ रही है वहीं वाहनों की संख्या भी उसी औसत से बढ रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अब देश में रिफायनरी की संख्या भी बढ रही है वहीं क्रूड आयल को साफ करने के भी कारखाने स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने टेंकर चालकों के बारे में कहा कि उनका भी बडा योगदान ज्वलनशील पदार्थ को गंतव्य तक पहुंचाने में है। कार्यकारी निदेशक वासु ने बताया कि टेंकर चालकों का भी कंपनी पूरा ध्यान रखती है वहीं उनका नियमित स्वास्थ्य जांच के साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी दे रही है। इतना ही नहीं समय समय पर जो निर्देष आते हैं उनका भी सख्ती से पालन कराया जाता है जिसमें रात 12 से सुबह 6 बजे तक टेंकर का परिचालन नहीं करना भी सुरक्षा में शामिल है। उन्होंने टेंकर चालकों से आवहान किया  िकवह अपने केबिन में जहां अपने परिवार का फोटो लगायें वहीं फर्स्ट एड किट को भी हमेशा साथ रखें जिससे कभी कोई दुर्घटना होने पर या किसी और की भी दुर्घटना होने पर उसे फर्स्ट एड की सहायता प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर एडीशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के टेंकर चालक यातायात की परीक्षा में पास हो चुके हैं। आईओसीएल परिवार को 30 वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि चालक हमेशा दुर्घटना से देर भली वाले स्लोगन को ध्यान में रखें भले ही कोई पंप मालिक इसके लिए उनपर नाराज हो। उन्होंने कहा कि चालक सेफटी और सुरक्षा से समझौता नहीं करें।उन्होंने कहा कि इसकी दुर्घटना के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। और कई जिंदगियों के साथ भी खिलवाड हो सकता है। उन्होंने टेंकर चालकों से कहा कि उन्हें सडकों पर जो भी कमी दिखाई दे उस बात का सुझाव वह दें जिसे समय पर पूरा कर समस्या का निदान किया जा सके।
इस अवसर पर ग्वालियर चंबल संभाग पेट्रोलियम ट्रांसपोर्टर-टेंकर यूनियन के संभागीय अध्यक्ष पूरन सिंह भदौरिया  ने कहा कि सभी टेंकर चालक सुरक्षा के सभी मानकों को मानें । उन्होंने कहा कि इस डिपो से कई लोगों की 30 सालों की यादें जुडी है। लगभग 15 सालों से रजिस्टर्ड यूनियन बनाकर वह काम देख रहे हैं। वहीं वह किसी भी समस्या होने पर उसका निदान मिल बैठकर करते हैं। इसके लिए उन्हें आज तक कोई आंदोलन करने की जरूरत नहीं पडी। उन्होंने टेंकर चालकों से आव्हान किया कि  वह डिपो के निर्देश रात 12 से 6 बजे तक अपने वाहन खडे रखें तथा नशा करके वाहन नहीं चलायें। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुर्घटना होगी तो टेंकर मालिक पैसों का नुकसान तो बर्दास्त कर लेगे लेकिन किसी चालक का नुकसान ना तो वह स्वयं और ना ही उसके परिवारी जन बर्दास्त कर पायेंगे।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी एवं चालकों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंकित गौड ने किया।  इस अवसर पर लगभग चालीस सालों से जुडें कुछ चालकों एवं कर्मचारियों लज्जा राम शर्मा, धीरज सिंह सुपरवाइजर आदि ने भी अपने अनुभव सुनाए। इस अवसर पर स्वागत डिपो के डीजीएम वैंकट सुब्रमण्यम ने दिया। इस अवसर पर डिपो मैनेजर केएस चौहान, सहायक डिपो मैनेजर अंकित गौड , प्रतीक गोहिल ,दीपक मीणा, केपी गोयल, शशि प्रकाश  पवन यादव,  मनोज यादव, ट्रांसपोर्टर राधेश्याम मिततल, विशाल गुप्ता, रवि सेंगर, प्रदीप जखोरिया, राहुल सिंह भदौरिया, हर्षद ठाकुर, बलेश सिसोदिया, अशोक जैन, आदि मौजूद रहे।  
 





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: