Thursday, Jan 09, 2025

महंगाई ने जनता की कमर तोड दी हैः सतीश सिकरवार

244 Views

gwalior

Updated on 2023, 17 Aug

ग्वालियर। भाजपा के राज में विकास का पहिया थम गया है, सिर्फ झूठी घोषणायें करना भाजपा की आदत में शुमार है। आज-कल जितनी घोषणायें हो रही है, उनके लिये न कोई बजट बनाया गया है और न कोई धरातल पर कार्य नजर आ रहा है।  महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। सरकार के मंत्री मंहगाई ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर बात नहीं कर रहे हैं।सरकार इन मुद्दों पर मोन है। सिर्फ झूंठ परोस रही हैं। इन यह विचार आज 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने ‘परिवर्तन रैली’ के दौरान आम जन से चर्चा करते हुये व्यक्त किए । आज शाम 5 बजे विवेकानंद चौराहा थाठीपुर पर कांग्रेस पार्टी के जिला पदाधिकारीगण, ब्लाॅक अध्यक्षगण, पार्षद, पूर्व पार्षद, मण्डल एवं सेक्टर अध्यक्षगण, बी.एल.ए गण एवं सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार  के नेतृत्व में ‘परिवर्तन यात्रा’ बृहद स्तर पर शुरू हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर चल रहे थे। परिवर्तन यात्रा विवेकानंद चौराहा थाठीपुर से प्रारम्भ होकर मयूर मार्केट, चौहान प्याऊ, कुम्हरपुरा एवं मुरार नदी पर समापन किया और व्यापारियों एवं जनता से सीधे संपर्क किया। यात्रा के दौरान जगह-जगह विधायक डाॅ. सिकरवार का व्यापारीगण एवं आमजनों द्वारा पुष्पहार पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
परिवर्तन यात्रा के दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार ने आमजन से चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा सरकार लगातार गरीबों का हक छीनने का काम कर रही है। महंगाई, बैरोजगारी, बिजली की समस्या, व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों में हो रही मूल्य वृद्वि ने आमलोगों का जीना मुश्‍किल कर दिया है। उन्होने कहा कि सत्ता रूढ भाजपा विकास में बाधक बन रही है और कांग्रेस पार्टी की रिति-नीति जनता के सुख-दुखः में हमेशा साथ खड़े रहना है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन चाहती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सरकार ही जनता की समस्याओं को महसूस कर उन्हे दूर कर सकती है। परिवर्तन यात्रा में प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, एम.आई.सी के प्रभारी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, महादेव अपोरिया, देवेन्द्र चौहान, अनूप शिवहरे, पार्षद केदार बरहादिया, प्रमोद खरे, सत्यभान चौहान, संतोष शर्मा, श्रीमती सीमा समाधिया, वीणा भारद्वाज, सुनीता तोमर, भारती मित्तल, शोभाराम माहौर, डाॅ. कमलेश इंदौरिया, रामअवतार जाटव, विजय मौर्य, हरेन्द्र नागर, सुनील चंद्रवंशी, आदित्य सेंगर, अश्‍विनी अगरैया, महेन्द्र चौकोटिया, जसवंत शेजवार, गंगा राठौर, रामहेत अर्गल, गौरव मिगेश, भगवान दास आदि मौजूद रहे।

 





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: