2023, 01 Jul
ग्वालियर। स्व. दर्शन सिंह की स्मृति में विश्वविख्यात कथावाचिका जया किशोरी उपनगर ग्वालियर बिरलानगर एक नम्बर लाइन के विशाल प्रागंण मेें खाटूश्याम मंदिर के पास 3 से 5 जुलाई तक नानी बाई को मायरो की कथा का आयोजन किया जा रहा है,जिसके लिए वे रविवार 2 जुलाई को ग्वालियर आएंगी। सुबह 11.30 बजे कथा आयोजक मीतेंद्र दर्शन सिंह एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करेंगे। विशाल एवं भव्य वाटरप्रूफ डोम में शहरवासी तीन दिन तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक कथा का आनंद ले सकेंगे। यहां बता दें कि जया किशोरी स्वयं वीडियो जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से कथा के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर चुकी हैं।
कथा के आयोजक भारतीय युवक कांग्रेस के सचिव मीतेंद्र दर्शन सिंह ने बताया कि पिछले एक माह से लगातार लोगों के बीच जाकर श्रद्धालुओं को घर घर जाकर आमंत्रण दिया गया है, साथ ही साधु संतों को भी निमंत्रण दिया गया है। ग्वालियर विधानसभा मेें पहली बार आयोजित होने जा रही जया किशोरी की कथा के लिए खासतौर पर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है,क्योंकि जया किशोरी एक कथावाचिका के साथ मोटिवेशनल स्पीकर के रूप मेें जानी जाती हैं। मीतेंद्र ने बताया कि नानी बाई के मायरो में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बहिन सुभद्रा को जो भात दिया है, उसका ससंगीत वर्णन होगा, शहरवासियों के लिए यह एक बहुत ही आनंददायी अनुभव होगा। मीतेंद्र स्वयं घर घर जाकर लोगों को पिछले एक महीने से आमंत्रित कर रहे हैं,साथ ही ईरिक्शा होर्डिंग,बैनर एवं अन्य प्रचार माध्यमों से कथा की सूचना लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: