2023, 03 Jun
ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) ग्वालियर में छह वर्ष के बाद इस वर्ष नौंवा दीक्षांत समारोह 6 जून को सायं छह बजे से आयोजित किया गया है। इसमें केन्द्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस दीक्षांत समारोह में 2017 से 2022 तक के बीपीएड और एमपीएड के छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल भी प्रदान किये जायेंगे।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को एलएनआईपीई के प्रभारी कुलपति जीडी घई, कुलसचिव नंदलाल रोहिरा ने दी। उन्होंने बताया कि 2017 के बाद से संस्थान का दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं किया जा सका था। इस वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित किये जाने तथा अतिथि की तिथि को अंतिम रूप देने के बाद संस्थान ने दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 2017 से 2022 तक के 3051 उत्तीर्ण छात्रों को उपाधि प्रदान की जायेगी। वहीं 2016-17 के बीपीएड के संदीप कुमार तथा एमपीएड में मनीष शुक्ला , 2017-18 के लिये बीपीएड में जतिन भोंसले एमपीएड में अजय कुमार को 2018-19 के लिये बीपीएड रेखा गोस्वामी तथा एमपीएड के लिये संदीप कुमार को 2019 -20 के लिये बीपीएड में पुनम प्रधान तथा एमपीएड के लिये सोनया देवी 2020-21 के लिये बीपीएड में दिशा यादव तथा एमपीएड में श्रृद्धा द्विवेदी तथा 2021-2022 के लिये बीपीएड में नेहा यादव और एमपीएड के लिये मेघना शर्मा को गोल्ड मेडल प्रदान किये जायेंगे।उन्हांेने बताया कि दीक्षांत समारोह भारतीय परिधान में होगा।
वहीं 70 छात्रों को पीएचडी , 09 को एमफिल तथा 728 को मास्टर डिग्री तथा 1285 को बैचलर की डिग्री प्रदान की जायेगी। इसी के साथ 959 डिप्लोमा धारियो को भी दीक्षांत समारोह में शामिल किया गया है। उन्हांेने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में उप कुलपति एवं मीडिया प्रभारी अमित यादव, वित नियंत्रक यूएस कुलश्रेष्ठ, अरूण प्रताप सिंह अनुरोध सिसोदिया तरूण प्रताप सिंह तोमर आदि मौजूद थे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: