2023, 23 Jun
अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा पुरी की तरह शहर में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शनिवार (24 जून) को शाम 4 बजे अचलेश्वर रोड स्थित GYMC मैदान से निकाली जाएगी। यह शहर के विभिन्न क्षेत्रों बाजारों से होते हुए छत्री मंडी स्थित देव गार्डन पर पहुंचकर पूरी होगी। इस्कॉन द्वारा निकाली जा रही रथ यात्रा में पहली बार प्रदेश का सबसे ऊंचा (29 फीट), 17 फीट लंबा व 11 फीट चौड़े रथ में भगवान जगन्नाथ जी सवार होंगे। इस रथ की खासियत यह है कि रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम लगा हुआ है। इसके चलते अगर कहीं तार या कोई अन्य रुकावट आती है तो रथ को नीचे-ऊपर आसानी से नीचे किया जा सकता है। यह विशेष ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में बंगाल से आए कुशल कारीगरों ने तैयार किया है। नया बाजार इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक महेंद्र प्रभु ने बताया कि ग्वालियर में पहली बार पाहुंडी विजय का आयोजन भी किया जा रहा है। पाहुंडी विजय में भगवान जगन्नाथ को नृत्य कराते हुए मुद्रा में रथ में विराजित कराया जाता है।
जीवायएमसी मैदान में दोपहर तीन बजे सुमधुर कीर्तन व विग्रह पूजा और शाम चार बजे विशेष पूजन के बाद रथ यात्रा प्रारंभ होगी। यह इंदरगंज चौराहा, दाल बाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गश्त का ताजिया, नई सड़क, हनुमान चौराहा, जनकगंज, छत्री मंडी होते हुए नागदेवता मंदिर के पास देव गार्डन पर पूरी होगी। यहां भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 20 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। पुरी की तर्ज पर शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को भव्य रूप देने के लिए बंगाल के कारीगरों को बुलाया गया था। 12 कारीगरों ने डेढ़ माह में यह रथ बनाकर तैयार किया है। इस रथ की लंबाई 17 फीट और रथ की चौड़ाई 11 फीट और ऊंचाई 29 फीट है। भगवान जगन्नाथ जी के रथ में पहली बार हाइड्रोलिक सिस्टम लगाया गया है। रथ को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। महेंद्र प्रभु ने बताया कि प्रदेश का सबसे बड़ा भगवान जगन्नाथ जी का यह रथ लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। रथयात्रा में एक ट्रॉले पर विदेशी श्रद्धालु हरिनाम कीर्तन करते हुए चलेंगे। इस्कॉन की जगन्नाथ यात्रा का शुभारंभ जीवायएमसी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सिंह सिकरवार, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर, विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक सहित कई मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: