2024, 11 Aug
मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात करीब 1 बजे 7 जिले के कलेक्टर, 7 एसपी समेत 47 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
हर्ष सिंह का तबादला, अमन वैष्णव नये निगमायुक्त होंगे
ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह का तबादला हो गया है। देर रात एक बजे आये तबादला आदेश में उन्हें डिंडोंरी का कलेक्टर बनाया गया है। 2015 बैच के आईएएस हर्ष सिंह पहली बार कलेक्टर बनाये गये है। वहीं अब ग्वालियर के नये निगमयुक्त अपर कलेक्टर अनूपपुर अमन वैष्णव होंगे।
अमित सांघी होंगे डीआईजी ग्वालियर रेंज, समीर मुरैना के नये एसपी
आईपीएस अधिकारियों के तबादले से ग्वालियर जिला भी प्रभावित हुआ है। ग्वालियर रेंज के नये डीआईजी अमित सांघी होंगे। वहीं कृष्णावेनी देशावतु को शासन ने डीआईजी ग्वालियर रेंज से हटाकर डीआईजी विसबल सेंट्रल रेंज भोपाल भेजा गया है। इसके अलावा शैलेन्द्र सिंह चौहान को 13व्हीं वाहिनी बिसबल ग्वालियर भेजा गया है। वहीं मुरैना के नये एसपी समीर सौरभ होंगे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: