2023, 28 May
(विनय अग्रवाल)
भोपाल। मध्यप्रदेश के इक्का-दुक्का मंत्रियों के विभागों में भी जल्दी ही फेरबदल हो सकता है। चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्रियों के कामकाज में कसावट लाने के लिये विभागीय फेरबदल कर सकते हैं। इस बाबत दिल्ली आलाकमान ने भी संभवतः कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को कहा हैं।
अब यह फेरबदल संभवतः मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद हो सकता है। वह दो दिन को फिलहाल दिल्ली प्रवास पर हैं।
मुख्यमंत्री भी छोडेंगे जनसंपर्क
इधर चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी स्वयं को प्रचार प्रसार के लिये फ्री रखने को अपने पास रखा जनसंपर्क विभाग भी अपने नजदीकी किसी विश्वसनीय मंत्री को दे सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जनसंपर्क विभाग अपने पास रखने और मुख्यमंत्री जी की अतिव्यस्तताओं के चलते विभाग के अफसर जनसंपर्क विभाग को बेहतर ढंग पर नहीं ला पा रहे हैं। जिससे सोशल मीडिया, समाचार पत्र, इलैक्ट्रोनिक न्यूज, टीव्ही चैनलों पर मुख्यमंत्री व सरकार से ज्यादा कांग्रेस के नेताओं व कांग्रेस का प्रचार प्रसार हो रहा है। इसी कारण मुख्यमंत्री भी संभवतः चिंतित दिखाई दे रहे हैं कि जो सोशल मीडिया कल तक भाजपा व सरकार के साथ थी अब क्यों एकाएक उलट चल रही हैं।
सोशल मीडिया का चुनावी वर्ष में महत्व
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी समझते है कि वर्तमान युग सोशल मीडिया का है और सोशल मीडिया भाजपा के खिलाफ जायेगा तो 5 से 10 प्रतिशत मतों की मानसिकता बदल सकती हैं। इसीलिये अब वह सोशल मीडिया के भरपूर उपयोग की सलाह भी देने लगे हैं।
नये जनसंपर्क मंत्री की तलाश, कमल पटेल व भूपेन्द्र सिंह हो सकते हैं जनसंपर्क मंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार पांचवीं बार सरकार लाने के लिये मीडिया पर अपनी पकड़ बनाये रखने के लिये नये जनसंपर्क मंत्री की तलाश में हैं। सूत्रों के मुताबिक वह अपने विश्वसनीय काबीना साथी कमल पटेल या भूपेन्द्र सिंह को यह जिम्मेदारी दे सकते हैं। दोनों ही मंत्री पत्रकारों में बेहद लोकप्रिय हाजिर जबाब व मीडिया फ्रेण्डली माने जाते रहे हैं। दोनों को पत्रकारों से संबंध निभाना भी आता है।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: