2023, 08 Jul
ग्वालियर | ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में क्षेत्रीय पार्षदगणों की बैठक निगम मुख्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर, पार्षदगण वार्ड वार्ड 62 की श्रीमती गौरा अशोक सिंह, वार्ड 63 की श्रीमती उमा शिव सिंह यादव, वार्ड 64 के मनोज सिंह यादव, वार्ड 65 की श्रीमती गीता भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, वार्ड 66 की श्रीमती ऊषा गिर्राज सिंह मावई एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, विजय राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निगमायुक्त हर्ष सिंह ने सभी पार्षदों की मांग पर प्रत्येक वार्ड में खेल मैदान व पार्क बनाये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट की समस्या के शीघ्र समाधान के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी ने ग्रामीण के सभी 6 वार्डों मे कार्यप्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि 199 कार्य अभी रनिंग में हैं जिनमें से 35 कार्य स्वीकृत हो चुके हैं तथा 115 कार्य निविदा में हैं। बैठक में वार्ड क्रमांक 62 की पार्षद ने अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में कार्य स्वीकृत होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने दो दिवस में कार्य चालू कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही रोड व स्ट्रीट लाइट की समस्या से अवगत कराया। वार्ड 63 की पार्षद ने समस्याओं से अवगत कराया कि सफाईकर्मी कम होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कार्य नहीं हो रहा है। मुक्तिधाम की जगहों को कब्जे से बचाने के लिए तारफेंसिंग या बांउड्रीवॉल बनाई जाए। ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान की नहीं है। जिस पर निगमायुक्त सिंह ने उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
वार्ड 64 के पार्षद ने अवगत कराया कि शहर के प्रवेश द्वारों को सुंदर बनाया जाए। क्षेत्र में नाले नालियों की सफाई नहीं होने से जल भराव हो रहा है। इसके साथ ही शासकीय भूमि केा अतिक्रमण से बचाने के लिए तारफेंसिग की जाए। वार्ड 65 की पार्षद ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सीवर व पेयजल समस्या बनी हुई है तथा सोडियम लाइट 24 घंटे जलती हैं उनको बंद नहीं किया जा रहा है। पम्प ऑपरेटर नहीं होने से समय पर पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है। वार्ड 66 के पार्षद ने अवगत कराया कि ग्रामीण वार्ड शहर से लगे हुए हैं यहां अवैध कॉलोनियां बहुत बस रहीं हैं उनको चिन्हित कर कार्यवाही करें तथा ग्रामीण क्षेत्र में रोडों की हालत काफी खराब है। सभी ग्रामों में स्वच्छता के बोर्ड लगाये जाएं। इसके साथ ही उन्होंने छोटी-छोटी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए कहा। जिस पर निगमायुक्त सिंह ने सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: