2023, 18 Jun
ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ग्वालियर के साथ विकास व प्रगति एवं अन्य कार्यों को लेकर सौतेला व्यवहार कर रही हैं। महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने मेयर इन कॉउसिंल में जनहित से जुडे अनेक प्रस्ताव पास किये हैं, मगर नगर निगम अधिकारी भाजपा सरकार एवं मंत्रियों के दबाब में प्रस्ताव निगम परिषद में नहीं भेज रहे हैं। व्यापारियों एवं आम जनता की मांग पर गार्वेज शुल्क को कम करने एवं बकाया जलकर माफ करने का प्रस्ताव एम.आई.सी ने कई महीनें पहले पास किये हैं, मगर नगर निगम अधिकारी जनहित से जुडे प्रस्तावों को परिषद में नहीं भेज रहे हैं। इस कारण आम जनता को राहत देने वाले प्रस्ताव पास नही हो पा रहे हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि इन तमाम मुद्धों एवं भाजपा की करनी-कथनी को उजागर करने के लिये 22 जून को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार के नेतृत्व में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक फूलबाग चौराहा पर धरना दिया जायेगा। इस धरना-आंदोलन मेें कांग्रेस के सभी सहयोगी संगठन के पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री, पार्षदगण एवं आम नागरिकों के अलावा व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित से जुडे सभी प्रस्ताव परिषद में लाना चाहती हैं, मगर भाजपा सरकार द्वारा अधिकारियों के माध्यम से उन्हें रोका जा रहा हैं। कांग्रेस पार्टी विभिन्न मुद्धों की ओर आप सबका ध्यान आर्कषित कराना चाहती हैं। अभी हाल ही में सीवर चेम्बर में डूबकर दो सफाई कर्मचारियों की असमायिक मृत्यु हुई, जिसका कांग्रेस पार्टी को दुख है। इस मामलें में नगर निगम प्रशासन एवं भाजपा सरकार कतई गंभीर नजर नहीं आ रही हैं। इतना ही नहीं निगम अधिकारियों ने सीवर के टेण्डर टुकडों-टुकडों में करके शहर को एक बडी समस्या में झोक दिया हैं, क्योंकि काम करने की गुणवत्ता अथवा शर्तों को पूरी तरह नजर अंदाज किया गया हैं। अगर किसी बडी कंपनी को टेण्डर निकालकर यह काम दिया जाता तो सीवर समस्या का समाधान हो जाता, लेकिन भाजपा के दबाब में चहेते ठेकेदारों को काम दिया गया है, जो शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जिन सफाई कर्मियों की मौत हुई है उनके परिजनों को 50-50 लाख रूपये नगद दिये जाये और परिवार के एक-एक सदस्य को शासकीय नौकरी पर रखा जाये।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: