2023, 12 Jul
ग्वालियर। अग्रवाल नवयुवक परिषद ग्वालियर द्वारा 10 सितंबर से संगठन का सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसका आजीवन सदस्यता शुल्क केवल 51 रूपये रखा गया है जिसमें बाकायदा सदस्यता फार्म भरा जायेगा। जिसमें सदस्य का रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो अंकित होगा, जो संगठन की कोर कमेटी द्वारा जांचने के बाद ही सदस्यता मंजूर की जायेगी। इसके लिए टीम गठित कर दी गई है, जो अलग अलग क्षेत्रों में जाकर सदस्य बनाने के साथ समाज से संबंधित समस्याओं को एकत्रित कर सुलझाने में कोशिश कर मानवीय व्यवहार अपनायेगी। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में उम्रदराज एवं शादी लायक व विदुर तलाकशुदा ,दिव्यांग, युवक-युवतियों के सम्बंध कराने में सहयोग करना, समाज में निचले स्तर पर एवं आर्थीक तंगी में गुजारा बसर करने वाले परिवारों की जानकारी एकत्रित कर शासन प्रशासन तक जानकारी पहुंचाना व उन्हें सहायता दिलवाना, होनहार छात्र छात्राओं की जानकारी एकत्रित करना, समाज में वंदन अभिनंदन समारोह आयोजित करना, समाज में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने संबंधी जानकारी देना, शादी -विवाह पर अनावश्यक खर्च करने वाले लोगों को समझाना एवं पुरानी कुरीतियों को समाप्त कर नये तोर तरीके अपनाने पर जोर डालना होगा। संगठन का प्रमुख व मुख्य उद्देश्य युवक युवतियों का वैवाहिक संबंध कराने में सहयोग कर संगठन द्वारा ही विवाह का पूरा खर्च उठाने व कार्य करने की कोशिश कर ए से जेड तक संगठन की युवाशक्ति, (विंग टीम) के माध्यम से सम्पूर्ण कार्य करने में अपना सहयोग प्रदान करना होगा। समाज के बड़े दानदाताओं से समाज के लिए शासन प्रशासन से मिलकर धर्मशाला, पार्क एवं धर्मस्थल-स्थानों में सहयोग करने की प्ररेणा दायक कार्य करने में अपना सहयोग प्रदान करना होगा। अध्यक्ष महेन्द्र कुमार बंसल, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार बंसल-विजय अग्रवाल (बॉबी), महामंत्री मुकेश अग्रवाल, मंत्री राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जयदीप अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अर्जुन अग्रवाल, कानूनी सलाहकार आशीष बंसल, जय अग्रवंशी आदि ने सभी अग्रबंधुओं से सहयोग की अपील की हंै।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: