2023, 14 Jun
ग्वालियर। चुनावी वर्ष में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेता अब धार्मिक आयोजनों की ओर भी रूख कर रहे हैं, ताकि इन आयोजनों के माध्यम से अब ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनकी सीधी बात पहुंचे। अभी हाल ही भाजपा नेता राजेश सोलंकी की रामकथा के बाद अब कांग्रेस नेता मितेन्द्र दर्शन सिंह विख्यात कथावाचक जया किशोरी से कथा करायेंगे। यह कथा भगवान श्रीकृष्ण पर होगी जिसमें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपनी बहन को भात देने का वर्णन है और मानवीय रिश्तों की अनूठी कहानी हैं।
उक्त भगवान श्रीकृष्ण की कथा को नानी बाई को मायरो नाम दिया गया हैं। आज कांग्रेस नेता व कथा के आयोजक मितेन्द्र दर्शन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान जानकारी दी। मितेन्द्र दर्शन सिंह ने बताया कि वह अपने पूज्य पिताजी स्व. डा. दर्शन सिंह की स्मृति में विश्व विख्यात प्रवचनकर्ता परम पूज्य सुश्री जया किशोरी जी के मुखारबिंद से नानी बाई को मायरो श्री कृष्ण कथा का आयोजन 3 जुलाई से 5 जुलाई तक हजीरा के इंटक मैदान में कराने जा रहे हैं। कथा का समय अपरान्ह 2 से सायं 6 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि नानी बाई को मायरो नरसीजी, नानी बाई और सांवरिया की कहानी है। यह परोपकारी भक्ति की एक भक्ति कथा है जिसने भगवान को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा रिश्तों, बंधनों और विश्वास के बारे में बात करती है। मायरा एक विवाह समारोह है जहां एक मामा अपनी बहन पर अपना प्यार बरसाता है। जिसमे सुश्री जया किशोरी जी नानीबाई नरसीजी की आस्था और भक्ति के मायरा समारोह को लेखक के दृष्टिकोण के साथ सुनाएंगी। जिससे बुजुर्ग, जवान और नई पीढ़ी के नौजवान जीवन में रिश्तों के महत्व को समझेंगे। इस कथा ने बहुतों को मोहित किया है और अब आपकी बारी है। यह कथा एक यात्रा है जो आपको जुनूनी बनायेगी। आप पर अधिकार करेगी और जीवन पर्यत इस कथा की सीख आपके साथ रहेगी। मितेन्द्र ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में धार्मिक सम्मान व रिश्तों में विश्वास व प्रेम की महत्ता को बल मिलेगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता कृष्णराव दीक्षित व लतीफ खान मल्लू भी उपस्थित थे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: