2023, 14 Jul
ग्वालियर | सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेल भोपाल के मण्डल परिक्षेत्र भोपाल में आयोजित सांसदों की बैठक में रेल सुविधाओं से जुडे विभिन्न मुद्दों को उठाया। उन्होंने मोहना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांग प्रमुख्ता से रखी।
सांसद शेजवलकर ने कहा है कि मोहना नगर परिषद बनने के बाद यहां पर यात्रियों का आवागमन बढ गया है और मोहना भी तेजी से विस्तार ले रहा है। उन्होंने मोहना और इन्दरगढ के बीच करसेना में रेल्वे स्टॉपेज की मांग की। इससे आसपास की पंचायतों भानगढ, करसेना, गुरावल, इमलिया, पाटोरन, गुडखेरा और भैंसोरा आदि के निवासियों को लाभ होगा। साथ ही उन्होंने मोहना स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव करने पर आभार भी जताया । सांसद ने बैठक ग्वालियर- भोपाल इंटर सिटी एक्सप्रेस रेलगाडी 12198 को रात्रि में चलाये जाने की मांग की। साथ ही ग्वालियर-गुना और ग्वालियर-भिण्ड के बीच चलने वाली गाडियों को स्पीड अप करके इनके समय में कटौती की जाने की बात कही । इन सेक्शनों को अधिक गति हेतु अपग्रेड किया जा चुका है। शेजवलकर ने कहा इन्दरगढ (जिला-दतिया) स्टेशन ग्राम-कलोथरा (पोहरी जिला-शिवपुरी) से संचालित हो रहा है। यह स्टेशन ग्राम कलोथरा से काफी दूर होने के कारण यात्रियों की पहुंच से बाहर है। इस स्टेशन का प्रयोग न होने से यह खण्डर में तब्दील हो गया है। यहां के लोगों का सुझाव है कि कलोथरा की जगह इसके नजदीक इन्दरगढ में ही रेलवे स्टेशन का निर्माण कराना उचित होगा इससे कलोथरा और इन्दरगढ क्षेत्र सहित आस-पास के लोगों को फायदा मिलेगा।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: