2023, 02 Jul
ग्वालियर। नर्सेस एसोसिएशन मध्यप्रदेश की अध्यक्ष रेखा परमार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए विगत दिनों मुख्यमंत्री के ग्वालियर आगमन पर उन्हें नजरबंद कराया । उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन सच्चाई को सामने लाने ही नहीं देना चाहता। उन्होंने कहा कि वह कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देंगी और कार्रवाई नहीं होने पर धरना आंदोलन करेंगी।
नर्सेस एसोसिएशन मध्यप्रदेश की अध्यक्ष रेखा परमार ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि वह विगत 24 जून को मुख्यमंत्री के आगमन पर और एक हजार बिस्तर के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वह उन्हें ज्ञापन देकर असलियत को सामने लाने का प्रयास करने वाले थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को भ्रमित कर नर्सेस एसोसियेशन के पदाधिकारियों को नजरबंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि वह चार सूत्रीय ज्ञापन जिसमें डीन जीआरएमसी अक्षय निगम और जेएएच अधीक्षक आरकेएस धाकड की कूटनीति एवं नियम विरूद्ध किये गये कार्यो कार्य स्थल पर महिलाओं को आ रही परेशानियों से अवगत कराना चाहते थे , लेकिन उन्हें नजरबंद करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक क्षति पहुंची है। इसकी सूचना नर्सेस एसोसियेशन की जिलाध्यक्ष भावना पंकज ने ई मेल से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दी लेकिन कोर्ठ भी कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि विगत छह माह से जेएएच में पदस्थ नर्सिंग आफीसर पूनम सरनकर भी इन अधिकारियों से काफी परेशान है वह न्याय के लिए लड रही है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। पूनम का साथ देने वालों को भी डरा धमका कर चुप कराया जा रहा है। नर्सेस एसोसियेशन की मध्यप्रदेश की अध्यक्ष रेखा परमार ने कहा कि वह कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देंगी और पूदेंगी कि किस नियम के तहत किसके आवेदन पर उन्हें नजरबंद किया गया जिन्होंने भ्रमित जानकारी दी है उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यदि कार्रवाई नहीं की तो वह मजबूरी में धरना प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भावना पंकज, जिला महामंत्री पूनम सरनकर मीडिया प्रभारी अनीता शर्मा आदि मौजूद थीं।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: