2023, 22 Jul
ग्वालियर । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार सृजन को गति देने एवं युवाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से यह मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन किया गया। देश भर में 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदन किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली जुड़कर युवाओं को संबोधित किया।
ग्वालियर में आयोजित रोजगार मेले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 6 संस्करण के रोजगार मेलों में देश भर में 4 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। सातवें चरण के रोजगार मेले में भी 70 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने युवा शक्ति को बल देने की प्राथमिकता पर जोर दिया और कहा कि युवा ही भारत को अमृतकाल से शताब्दीकाल में ले जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में भारत ने शिक्षा, रोजगार एवं अन्य क्षेत्रों में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विश्व स्तर पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। देश की उन्नति में युवाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश की सरकारें मिलकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही हैं। ग्वालियर में आयाजित शिविर में 170 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।
शिविर के प्रारंभ में प्रदेश के राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भारत सरकार और प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्वालियर में आयोजित रोजगार मेले में भी 170 लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश तेजी से कार्य कर रहा है। शिविर में वरिष्ठ अधिकारी अनिल रामटेके ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागो द्वारा दी गई नियुक्तियों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नार्कोटिक्स कमिश्नर दिनेश बौद्ध सहित विभागीय अधिकारी और नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवक-युवती और उनके अभिभावक उपस्थित थे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: