2023, 02 May
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। ग्वालियर में स्मार्ट सिटी डव्लपमेंट कारपोरेशन द्वारा 2018 में शुरू की गई पब्लिक बाइक शेयरिंग योजना टांय-टांय फिस्स हो गई है। इसको संचालित करने वाली बंगलुरू की याना टेक्नोलाजी प्रा. लिमिटेड कंपनी इस प्रोजेक्ट को छोड़कर भाग गई है, जिससे इस योजना के लिये खर्च किया गया स्मार्ट सिटी का 5 से 10 करोड़ रूपया डूब गया है अब स्मार्ट सिटी पब्लिक बाइक शेयरिंग के लिये नई पार्टनर कंपनी ढूंढ रही है और नई बाइकों के साथ इसे फिर से लांच किया जायेगा। स्मार्ट सिटी कारपोरेशन ने बाइक शेयरिंग कंपनी याना को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक पीपीई मोड के तहत ग्वालियर में स्मार्ट सिटी कारपोरेशन की सबसे पहली योजना ही ठप्प हो गई है। 500 पब्लिक बाइक साइकल और 50 डाक स्टेशन के साथ शुरू की गई यह योजना पिछले दो वर्ष से बंद पड़ी है। इसकी साइकलें अब कबाड़ हो रही है और उनकी सीट व अन्य उपकरण भी टूट-फूट गये हैं या गायब है। इनकी देखभाल करने के लिये स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के पास समय ही नहीं है, वह अन्य निर्माण की योजनाओं में व्यस्त है क्योंकि पब्लिक बाइक शेयरिंग में अलग से आमदनी नहीं होती। पब्लिक बाइक शेयरिंग के लिये याना कंपनी ने शुरूआत में बेहतर काम किया था और डाक स्टेशन चालू करके 500 बाइक भी स्टेशनों पर लगा दी थी। जिसमे कोई भी व्यक्ति पब्लिक बाइक शेयरिंग के एप से उन्हें 5 रूपये में आधा घंटा और 10 रूपये में एक घंटा चला सकता था। लेकिन ग्वालियर में पब्लिक बाइक शेयरिंग के खराब ट्रेक और सड़कों पर हाथ ठेले खोमचों के कब्जे से यह बाइक शेयरिंग योजना सफल नहीं हो सकी।
पब्लिक बाइक शेयरिंग कंपनी याना ने स्मार्ट सिटी से इसके एवज में बाइक व स्टेंड मेंटेनेंस शुल्क के रूप में प्रतिमाह 12 लाख से भी अधिक की वसूली की, लेकिन बाइक मेंटीनेंस नहीं किया। जिससे यह बाइक कबाड़ होती चली गई। जबकि स्मार्ट सिटी ने याना को बाइक मरम्मत के लिये एक गैराज भी सिटी सेंटर में (बीएसएनएल) की जमीन पर बनाकर दिया, लेकिन वह भी अब बंद पड़ा है। पब्लिक बाइक शेयरिंग पर याना द्वारा सही काम न करने व स्टेण्ड पर विज्ञापनों से वसूली करने पर स्मार्ट सिटी कारपोरेशन ने एक करोड़ 25 लाख का जुर्माना भी लगाया है। लेकिन अब याना कंपनी यह प्रोजेक्ट छोड़कर भाग गई है।
नये सिरे से लांच होगी पब्लिक बाइक शेयरिंग योजनाः नीतू माथुर
स्मार्ट सिटी डव्लपमेंट कारपोरेशन की सीईओ नीतू माथुर का कहना है कि पब्लिक बाइक शेयरिंग अब बंद नहीं होगी। हम इसे आम जनता की सुविधा के लिये नये सिरे से नये टेंडर के साथ फिर से लांच करेंगे। लगभग 10 दिन में इसकी शर्तें व नये टेंडर रिलीज करेंगे। माथुर ने कहा कि याना कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया हैं। अब नई कंपनी से अनुबंध कर नई बाइक डाक स्टेशनों पर रखी जायेंगी और जो पुरानी बाइक मरम्मत हो सकती है उन्हें रिपेयर भी कर चलने के लायक बनाया जायेगा। माथुर ने कहा कि स्मार्ट सिटी कारपोरेशन ग्वालियर में पब्लिक बाइक शेयरिंग योजना के माध्यम से आम लोगों को सस्ते यातायात साधन उपलब्ध कराने के लिये यह सब प्रयास करेगा।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: