2023, 09 Jul
(विनय अग्रवाल)
इंदौर/भोपाल। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है गुटबाजी में बंटी भाजपा में अब बड़े नेता सक्रिय हो रहे हैं, उन्हें विधानसभा चुनावों के परिणाम की आहट सुनाई देने लगी हैं। पिछले 10-5 सालों में जिन नेताओं की राज्य के पार्टी आलाकमान व सरकार ने उपेक्षा कर रखी थी अब उनके दरवाजों पर हाजिरी लगनी शुरू हो गई हैं।
आज प्रदेश की पूरी भाजपा इसी क्रम में मालवा क्षत्रप कैलाश विजयवर्गीय के नंदा नगर स्थित घर पर पहुंची और बाकायदा दो घंटा का समय भी निकाला। हालांकि केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के मध्यप्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी साथ थे, वह चूंकि कैलाश विजयवर्गीय के पुराने साथी है इसीलिये उनका इंदौर जाना हुआ तो पूरी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा सहित प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा व क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी आ पहुंचे। भाजपा नेता व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत भी किया। इन नेताओं में काफी देर चर्चा भी हुई। इस दौरान स्वागत सत्कार में विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला सहित श्रीमती आशा विजयवर्गीय (कैलाश जी की धर्मपत्नी) भी साथ थी।
चर्चा का विषय बना कैलाश जी के घर जाना
आज भाजपा के दिग्गज व प्रभारी भूपेन्द्र यादव सहित अन्य नेताओं का कैलाश विजयवर्गीय के घर पहुंचना चर्चा का विषय रहा। लोगों का कहना था कि अब चुनाव का समय आ गया है, मालवा में भाजपा को सीटें चाहिये तो अब कैलाश जी की याद आने लगी हैं।
कैलाश एक्टिव रहें तो पूरा प्रदेश फतेह कर लेगी भाजपा
भाजपाईयों का कहना था कि अब भी समय है कि कैलाश विजयवर्गीय को राज्य की जिम्मेदारी दे दी जाये तो भाजपा एक बार फिर पांचवीं बार सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है। कैलाश विजयवर्गीय में जादुई करिश्मा हैं जो ऐनवक्त पर बाजी पलट सकता है।
लोगों का कहना था कि यदि भाजपा मालवा में गेन करती हैं, तो वह फिर से आसानी से सरकार बना लेगी। लेकिन गुटबाजी में फंसी भाजपा में अब बड़े नेता आपस में ही विश्वास नहीं कर रहे और अलग-अलग खेमों में बंट गये हैं। अकेले मुख्यमंत्री के भरोसे भी पार्टी की नैया पार लगना मुश्किल हो रही है। इसीलिये कैलाश विजयवर्गीय से लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, अजय विश्नोई, कैलाश चावला जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी एक्टिव करना होगा।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: