Friday, Jan 10, 2025

सुबह-सुबह दो पहिया वाहन पर कलेक्टर को देख क्षेत्रवासी हुए आश्चर्यचकित

214 Views

gwalior

2023, 19 Jul

– कलेक्टर ने आमजन से चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनी
ग्वालियर । दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहने सुबह-सुबह शहर की तंग बस्तियों में जमीनी हकीकत जानने कलेक्टर को अपने समक्ष पाकर क्षेत्र के निवासी आश्चर्यचकित रह गए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह बुधवार को सुबह 7 बजे ही दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर शहर की विभिन्न बस्तियों में पहुँचे और नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्यायें जानी। उनके साथ सहायक संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर भी थे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने नौगजा रोड़ होते हुए काजल टॉकीज, राम मंदिर से गुजरते हुए कैलाश टॉकीज पहुँचे और यहां आमजन से चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनी। यहां से कलेक्टर क्र.-42 में दाना ओली होते हुए भाऊ के बाजार में स्थित मंदिर पहुंचे और यहां उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ममता अजय तिवारी और उनके साथ उपस्थित महिलाओं से चर्चा की। मंदिर में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ममता तिवारी के नेतृत्व में सावन के महीने में महिलाओं द्वारा मिट्टी के शिवलिंग तैयार करने का अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने पार्षद श्रीमती तिवारी से पूछा कि क्षेत्र में साफ-सफाई एवं सीवर सफाई की क्या व्यवस्था है। इसके साथ ही क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्यायें भी उन्होंने जानीं। इसके पश्चात जनकगंज होते हुए छत्री मंडी पहुँचे। जहाँ पर क्षेत्रीय पार्षद मोहित जाट से भी भेंट कर उनके क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही साफ-सफाई को और कैसे बेहतर किया जा सकता है, इस संबंध में भी चर्चा की। कलेक्टर सिंह इसके पश्चात वार्ड-40 में ढोली बुआ का पुल एवं राम-जानकी मंदिर पहुँचे। उन्होंने मंदिर के दर्शन करने के पश्चात क्षेत्रीय पार्षद संजीव पोतनीस से मुलाकात की और उनके क्षेत्र के संबंध में भी चर्चा की। कलेक्टर सिंह इसके पश्चात माधौगंज होते हुए सराफा बाजार से अपने निवास स्थान के लिये निकलें।





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: