2023, 06 May
ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में उप निरीक्षक (सीधी भर्ती) क्रमांक 67 की भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में 17 महिला प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी सहित 262 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों कीआठ प्लाटूनों ने अपर महानिदेशक (ऑपरेशन) योगेश बहादुर खुरानिया के समक्ष एक शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड का प्रारम्भ मार्कर के परेड ग्राउण्ड पर आने से शुरू हुआ। परेड ने वीरांगना लक्ष्मीबाई परेड स्थल पर सुसज्जित होकर पहले उप महानिरीक्षक केएल साह तथा महानिरीक्ष संयुक्त निदेशक बीके झा को सलामी दी।
मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने पहले शहीद स्मारक, अजेय प्रहरी पर जाकर पुष्पचक्र एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके उपरान्त सीमा सुरक्षा बल के अश्वरोही दल की अगवानी में परेड स्थल पर पहुंचे और वहां परेड की सलामी ली। तत्पश्चात सुसज्जित परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी शुभम राणा तथा सभी प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों ने मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया के समक्ष देश के संविधान के प्रति एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता को बनाये रखने के लिये अपने आपको समर्पित करने की शपथ ली। पास आऊट होने वाले प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी देश के अलग-अलग राज्यों से संबंध रखते हैं। इन प्रशिक्षुओं को अकादमी के निदेशक डॉ. प्रणब मोहन्ती, अपर महानिदेशक बी के झा, महानिरीक्षक संयुक्त निदेशक केएल साह, उप महानिरीक्षक कार्यवाहक कमाण्डर राजीव कुमार दुआ एवं अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र के कुशल अधिकारियों एवं अनुदेशकों के मार्गदर्शन में 50 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने आपको देश की सीमाओं की देखभाल के लिए सक्षम बनाया है। सीमा सुरक्षा बल की सामान्य ड्यूटी की 17 महिला अधीनस्थ अधिकारी भी अपने 50 सप्ताह के कठिन तथा चुनौती पूर्ण प्रशिक्षण के बाद पास-आऊट हुई हैं।
इस अवसर पर अपर महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने प्रथम आये प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों को ट्राफियां भी वितरित की। इससे पहले अपर महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने युवा अधीनस्थ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपका स्मार्ट टर्न आऊट, निपुण ड्रिल एवं जोश इस अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किए आपके उच्च दर्जे के व्यावहारिक प्रशिक्षण, सक्षमता, आत्मविश्वास को जाहिर करता है। मुझे यकीन है कि आप अपनी लग्न, समर्पण एवं कठोर परिश्रम की बदौलत न सिर्फ सीमा सुरक्षा बल का, वरन भारतवर्ष का नाम दुनिया में रोशन करेंगे। परेड के उपरान्तयोगेश बहादुर खुरानिया पिपिंग सेरेमनी में प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों और उनके अभिभावकों से परेड़ के समाप्त होने के पश्चात उपस्थिति अभिभावकों तथा दर्शकों के मनोरंजन के लिये बैण्ड शो, डॉग शो, चेतक व गजराज शो का आयोजन किया गया जिसका दर्शकों ने बहुत आनन्द उठाया।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: