2023, 15 Jun
ग्वालियर। ग्वालियर में अफसरशाही किस कदर हावी है कि एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने के बाद भी ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने अभी तक समर नाइट मेला को लाईट ही नहीं दी है, जिससे मेले में आये व्यापारी जनरेटर से झूले, खेल, तमाशे व दुकानें चला रहे हैं। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल व अनिल पुनियानी के कहने व बार-बार आग्रह, ज्ञापन के बाद भी लाईट शुरू नहीं की जा रही है। जिससे अब दुकानदार मेला से पलायन कर रहे हैं।
विशेष बात यह है कि एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने 29 मई से मेला की शुरूआत करने की बात कही थी और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी तत्काल समर नाइट मेला शुरू करने को कहा था। आज 15 जून होने के बाद भी मेले को लाईट नहीं दी गई है, जिससे दुकानदार परेशान है। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने मेला प्राधिकरण के चेयरमैन एवं प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से मार्मिक अपील की है कि समर नाइट मेला की लाइट अविलम्ब चालू की जाए ताकि दूरदराज से लेकर स्थानीय इलाकों से आए मेला दुकानदारों, उनके परिजनों व कर्मचारियों को अंधेरे में न बैठना पड़े। उन्होंने मेला परिसर में सुरक्षा, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी तत्काल दुरुस्त करने की मांग की। 16 जून को इसी मुद्दे पर मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव को ज्ञापन भी भेंट किया जाएगा। मेला व्यापारियों ने बिजली कम्पनी के अफसरों के लेतलाली वाले रवैये पर भी रोष प्रकट किया है।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने मेला प्राधिकरण की कार्य प्रणाली पर क्षोभ जताते हुए कहा कि पहले समर नाइट मेला २९ मई से शुरू करने की बात थी और फिर १० जून से समर नाइट मेला शुरू करने का ऐलान किया गया लेकिन अब जून का महीना आधा बीत चुका है लेकिन अभी तक समर नाइट मेला को विधिवत शुरू नहीं किया गया है जबकि यहां झूले लग चुके हैं, तमाम दुकानें भी सजकर तैयार हैं, दुकानदारों एवं झूले वालों को रोजाना देखरेख व कर्मचारियों पर खर्च करना पड़ रहा है जबकि समर नाइट मेला शुरु न होने से आमदनी अभी सिफर है, इस तरह घाटा हो रहा है। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने ज्ञापन पत्र में समर नाइट मेला की लाइट तत्काल शुरू कर समर नाइट मेला को विधिवत प्रारंभ करने का आग्रह श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण से किया है।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: