2023, 30 Jun
- रोटरी क्लब की मोबाइल मेडीकल यूनिट लोकार्पित
ग्वालियर। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति डा. जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी ने कहा कि सच्ची मानवता वही है जब हम पीडित मानवता के लिये सेवा करें और मेरा तो मानना है कि प्रत्येक इंसान को इंसान की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिये। डा. माहेश्वरी ने कहा कि खुशी इस बात की हैं कि रोटरी क्लब जैसे संगठन इस मिशन को पूरा करने में सबसे आगे रहते है। डा. माहेश्वरी आज सायं रोटरी क्लब के 77वें स्थापना व मोबाइल मेडीकल यूनिट के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डा. माहेश्वरी ने कहा कि सेवा में ही सुख की अनुभूति है, जब हम किसी की मदद या सेवा के लिये पहल करते हैं तो हमे बेहद सुख की अनुभूति है और सेवा की मानव धर्म है। इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता व असिस्टेंट गर्वनर रोटरी क्लब अरविंद दूदावत ने रोटरी कार्यों पर प्रकाश डालकर डा. माहेश्वरी का परिचय दिया। पूर्व में रोटरी क्लब अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने क्लब के सेवा कार्यों का परिचय दिया । उन्होंने बताया कि अब तक हमने 260 चिकित्सा कैम्प सहित विभिन्न आयोजन किये हैं। वहीं डा. प्रियवंदा भसीन ने भी सेवा कार्यों का लेखा जोखा रखा। अंत में स्मृति चिन्ह डा. वीरेन्द्र गंगवाल ने दिया। इस मौके पर सुरेन्द्र अग्रवाल, राजीव गर्ग, मयूर गर्ग, अंकित चतुर्वेदी, राहुल श्रीवास्तव, उदय चतुर्वेदी, राजीव जैन, आरपी सिंह, महेन्द्र खत्री, राजकुमार गर्ग, धर्म कुमार जैन, स्काउट कमिश्नर विनय अग्रवाल भी उपस्थित थे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: