2023, 09 Jul
अग्रवाल जनक गंज संगठन के तत्वाधान में 3 सितंबर रविवार एवं 4 सितंबर सोमवार दो दिवसीय दिव्यांग विधवा तलाकशुदा एवं ओवर एज 35 से 45 वर्ष के युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन देवगन गार्डन में होने अनिश्चित हुआ है| इसके सहता जिसकी तैयारी के सिलसिले में प्रथम मीटिंग हनुमान चौराया अध्यक्ष सतीश गोयल के कार्यालय में की गई जिसमें काफी बहनों ने आकर अपने विचार व्यक्त किए| सम्मेलन को अच्छे से अच्छा स्वरूप और सफल स्वरूप किस तरह से दिया जा सकता है उसका सभी बहनों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया यह एक अच्छी पहल है और एक ही जगह एक ही मंच पर इस तरह की प्रविष्टियां सबको मिल जाएंगी|
इस तरह के बायोडाटा के रिश्ता मिलने में बहुत दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन सम्मेलन के तहत आपस में रिश्ते जुड़ेंगे और शादी भी तय होंगी| इसके तहत सभी बहनों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी ली और ज्यादा से ज्यादा फार्म भर के लाने के लिए वादा किया| इस प्रथम मीटिंग में सर्वप्रथम अग्रसेन जी की आरती अर्चना पूजा की गई उसके बाद सब का परिचय हुआ| आज मीटिंग में करीबन 30 से 35 महिलाएं थी| हर बहनों के आसपास कोई ना कोई अविवाहित युवक युवती ओवर एज वह किसी ना किसी समस्या से शादी के लिए परेशान हैं इसीलिए यह बहुत ही अच्छा वह सराहनीय कदम होने जा रहा है जो इस तरह की विशेष कैटेगरी के बायोडाटा को शामिल करके उनको मधुर रिश्ते में परिवर्तित किया जाएगा और जीवनसाथी के रूप में एक दूसरे को मिलेंगे|
इस मीटिंग में मुख्य रूप से अध्यक्ष सतीश गोयल ,प्रेम अग्रवाल, सत्य प्रकाश जिंदल, ममता सिंगल इंदिरा मंगल अनीता गोयल माया जिंदल रजनी सिंघल सीमा गर्ग ,दीप्ति सांगी ,राधा अग्रवाल, कमलेश बंसल, साधना अग्रवाल ,तृप्ति अग्रवाल ,मणि कंसल ,उषा कंसल ,नीलम अग्रवाल ,नेहा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल ,दीपा अग्रवाल, अंजू गुप्ता ,ममता अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, दीपक बंसल , संजीव अग्रवाल देवेंद्र अग्रवाल ,जगमोहन अग्रवाल आदि भाई बहन उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्य करेंगे मेहनत करेंगे फॉर्म की एंट्री भरेंगे और अधिक से अधिक रिश्ता पक्का करा कर मधुर रिश्ते में जीवनसाथी बनाने में सफलता प्रदान करने का संकल्प किया।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: