Friday, Jan 10, 2025

ग्वालियर में मारपीट का VIDEO सामने आया, लापता नाबालिग के चाचा-भाई को बेरहमी से पीटा

209 Views

gwalior

2023, 10 May

ग्वालियर | एक VIDEO सामने आया है। इसमें कुछ लड़के हाथों में लोहे के पाइप लेकर एक लड़के को पीट रहे हैं। इतना ही नहीं, उसे बचाने आए उसके परिजन पर भी हमला कर रहे हैं। मारपीट का यह VIDEO नाका चन्द्रवदनी का बताया गया है। तीन दिन पहले एक नाबालिग लापता हुई थी। नाबालिग के परिजन ने जब पड़ोस में रहने वाले हर्षित नाम के लड़के पर संदेह जताया तो उसने अपने साथियों को बुलाकर लापता के भाई और चाचा को बेरहमी से पीट दिया। घटना तीन दिन पहले की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
झांसी रोड नाका चन्द्रवदनी निवासी विनोद साहू ने बताया कि तीन दिन पहले उनकी भतीजी लापता हो गई थी। उनको संदेह था कि पास ही रहने वाले हर्षित रजक का इसमें हाथ है। पीड़ित परिवार ने झांसी रोड थाने में लड़की के लापता होने की सूचना देते ही पड़ोसी पर संदेह भी जताया था, लेकिन जब पड़ोसी को इसका पता लगा तो उसने पीड़ित परिवार पर ही हमला बोल दिया। लड़की का भाई निखिल साहू कोचिंग के लिए जा रहा था, तभी उसे हर्षित रजक, गोल्डी, नंदू व दो अन्य ने घेर लिया। उसे सरियों से पीटने लगे। बचाने पहुंचे चाचा विनोद साहू को भी बेरहमी से पीटा गया। घटना के समय वहां काफी भीड़ लग गई थी। कुछ लोगों ने घटना का VIDEO शूट कर लिया।इस मामले में बुधवार को पीड़ित विनोद साहू एसएसपी ऑफिस पहुंचा है। उसका कहना है कि मेरी भतीजी लापता है और जब पड़ोसी पर संदेह जताया तो उसने बेरहमी से पीटा है। झांसी रोड थाना गए तो पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। जिससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। इसलिए पुलिस कप्तान से गुहार लगाए आया है, लेकिन जब वह पहुंचा तो पुलिस कप्तान एसएसपी ऑफिस में नहीं थे। विनोद का यह भी कहना था कि पुलिस ने सिर्फ अदम चैक काटा है, जबकि पुलिस को FIR करनी चाहिए थी। इस घटना का 42 सेकंड्स का VIDEO सामने आया है। इसमें लड़के एक अन्य लड़के को घेरकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। VIDEO के आधार पर परिजन ने शिकायत की है। पुलिस ने VIDEO के आधार पर ही मारपीट की भी जांच शुरू कर दी है।





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: