2023, 28 May
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। ग्वालियर में आज भाजपा के दिग्गज नेता व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का अचानक पूर्व मंत्री व बजरंगी सुप्रीमो जयभान सिंह पवैया के घर आने से नये राजनैतिक कयास लगने लगे हैं। ऐसा लगता है कि मध्यप्रदेश के दिग्गज शीर्ष भाजपा नेता अब एकजुट हो रहे हैं। बाद में उनके कम्पू स्थित एक मैरिज वाटिका में पूर्व मंत्री व अटलजी के भांजे अनूप मिश्रा के यहां भी पहुंचने से राजनीति गर्मा गई हैं।
विशेष बात यह है कि पूर्व मंत्री व बजरंगी सुप्रीमो जयभान सिंह पवैया ने अपने सेवापथ पर बंद कमरे में आधा घंटे कैलाश विजयवर्गीय से बात की और अटलजी के भांजे के साथ अलग से गलबहियां कर बात की। भाजपा महासचिव की दोनों नेताओं से अलग-अलग बातचीत चर्चा का केन्द्र रही है। कई भाजपा नेता व पत्रकार वहां कान लगाने की भी कोशिश करते रहे, लेकिन कैलाश जी के सुरक्षा कर्मियों की वजह से वहां कोई पास फटक भी नहीं सका।
सामान्य चर्चा थीः कैलाश
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस संवाददाता से चर्चा में कहा कि मैं ग्वालियर आया था इसलिये हमारे बीच सामान्य चर्चा हुई। पार्टी की बेहतरी के लिये क्या किया जाये, यह विषय भी जरूर आया। हम सब पार्टी के कार्यकर्ता है मिलकर काम करेंगे। पवैया जी हमारे सीनियर नेता है मेरा उनसे विशेष प्रेम भी है, वहीं अनूप मेरे भाई जैसे हैं।
मेरे यहां शादी में आये थे तो स्वागत कर चाय पर बैठेः पवैया
वहीं बजरंगी सुप्रीमो व भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मेरे भतीजे की शादी में कैलाश जी आये थे तो हमने उनका स्वागत किया और चाय पीने बैठे थे। हम सब 2023 मिशन के लिये लगे हैं, इसमे कोई अलग सी चर्चा की बात नहीं हैं।
कैलाश जी आये थे मैं मिलने पहुंचा थाः अनूप
पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अनूप मिश्रा ने कहा कि चूंकि कैलाश विजयवर्गीय हमारे वरिष्ठ नेता हैं, तो उनके आगमन की सूचना पर मैं उनसे शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचा था। हम मंत्रीमंडल में पुराने साथी भी रहे हैं और मैं उनका बहुत सम्मान भी करता हूं।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: