Updated on 2023, 02 Jul
ग्वालियर। प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने कहा है कि लोगों को भगवान श्रीकृष्ण की तरह राजनीति करना चाहिये तभी उन्हें जीत हासिल होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि दुर्योधन की तरह करेंगे तो हार ही मिलेगी। कथावाचक ने यह भी कहा कि बच्चों को शुरू से ही आध्यात्म की शिक्षा दें, उन्हें आध्यात्म की किताबें पढायें ।
कथावाचक जया किशोरी सोमवार 3 जुलाई से शुरू हो रही नानी बाई का मायरो कथा से पहले रविवार को पत्रकारों से चर्चा कर रही थी। कथावाचक जया किशोरी ने एक सवाल के जबाब में कहा कि इंटरनेट पर बहुत कुछ अच्छा और बुरा परोसा जा रहा है। इंस्टाग्राम पर लोग खासतौर पर महिलाएं रील बनाकर डाल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और युवतियों को अच्छी रील बनाना चाहिये और इंटरनेट पर आ रही अच्छी बातों को ग्रहण करना चाहिये और बुरी बातों को देखकर नजरअंदाज करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जो युवाओं की ग्रोथ के लिए बेहतर हो उसे ग्रहण करें। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के बारे मेें पूछे एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें कभी सुना नहीं है वह उनका जो काम है वह कर रहे हैं अच्छा है उन्हें काम करने दें मैं अपना काम कथा के रूप में कर रहीं हूं। सनातन धर्म को आगे बढाने की बात पर जया किशोरी ने कहा कि सनातन धर्म आगे बढ रहा है तो बहुत अच्छा है।
जया किशोरी से विवाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इंस्टाग्राम से लेकर अन्य पोर्टल पर हूं मैं अभी कुछ नहीं कह सकती, लेकिन जब करूंगी तो छुपाउगी नहीं सबको बता दूंगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मैं कोई संत या साधू नहीं हूं मैं सामान्य युवती हूं। हां मेरी कथाओं में काफी लोग आ रहे हैं उनमें से यदि कुछ लोग ही कथा सुनकर उसे ग्रहण करें अच्छा आचरण व्यवहार करना शुरू कर दे तो मैं समझूंगी कि मैं सफल हो गई। उन्होंने कहा कि मेरी कथाओं मैं युवा जुड़ रहा है वह भी मुझे देखकर सोचता है कि कोई हमारे जैसा ही कथा कह रहा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में जया किशोरी ने कहा कि लोगों को खासतौर पर युवाओं को अपनी फाउण्डेशन मजबूत करना होगी तभी वह भटकेंगे नहीं। साधू संतो के राजनीति में आने के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि देश हित में जो भी अच्छा काम करें वह राजनीति में आए और बेहतर काम करें।
देश में राजनेता संतों की शरण में जा रहे हैं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संतों की शरण में सभी को जाना चाहिये। जब जब लोग दिक्कत में आते हैं तो संत ही उन्हें उबारने के लिए आगे आकर मदद करते हैं। संत सत्ता चला रहे हैं के बारे में उन्होंने कहा कि अच्छा काम हैं बस खराब नहीं करना चाहिये। उनका मोटिव देश को आगे बढ़ाने का होना चाहिये। पत्रकार वार्ता में कथा के आयोजक एवं युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: