2023, 17 Jun
ग्वालियर/सागर। ग्वालियर में स्पेशल ब्रांच के एसपी रहे योगेश्वर शर्मा अब सागर लोकायुक्त के नये पुलिस अधीक्षक होंगे। आज श्री शर्मा ने अपना चार्ज निवर्तमान सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव से लिया।
नवागत सागर लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने इस प्रतिनिधि से अपना चार्ज लेने के बाद चर्चा में कहा कि उनका मकसद हमेशा सुशासन का रहता है। पहले उन्होंने ग्वालियर में रहकर स्पेशल ब्रांच में अपनी सेवायें दी है। अब वह लोकायुक्त के रूप में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यहां बता दें कि योगेश्वर शर्मा 2000 बैच के रापुसे के अधिकारी है। वहीं सागर लोकायुक्त का चार्ज योगेश्वर शर्मा को सौंपने के बाद अब ग्वालियर लोकायुक्त के ही एसपी रहे रामेश्वर सिंह यादव ग्वालियर के लिये रवाना हो गये है। अभी तक उनके पास सागर लोकायुक्त एसपी का अतिरिक्त प्रभार था। श्री यादव का कहना है कि वह लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे भी कार्रवाई करते करेंगे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: