2023, 25 Jun
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। प्रदेश की 230 सीटों पर कांग्रेस के 3500 नेता और कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने दावेदारी की है। इसको लेकर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि हम सर्वे और स्थानीय लोगों की राय पर टिकट देंगे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पूर्व सैनिक विभाग का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने सर्वे से टिकट देने के सवाल पर कहा कि पहले का सिस्टम था कि कोई दबाव बनाले या सुझाव दे दें। अब हम सर्वे करा रहे है। ऑल इंडिया कांग्रेस भी सर्वे करा रहा है। कहीं दो से तीन सर्वे हो रहे है। सर्वे में बहुत सारी चीजें कॉमन और विपरीत बातें आती है। हम सर्वे में स्थानीय व्यक्ति को महत्व देना चाहते है। वहां के स्थानीय लोगों की राय क्या है? सर्वे और स्थानीय लोगों की राय के बिना हम कोई फैसला नहीं करेंगे। किसी टिकट पर सभी सहमत नहीं होते। मेरे पास 3500 आवेदन आए है। इनमें से कोई नहीं करता कि मैं हारने वाला हूं। सभी दावा कर रह है कि मैं जीतने वाला हूं।
प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश भ्रष्ट प्रदेश बन गया है, नौजवानों की मुझे फिक्र है। यहां भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। बिना पैसा लिए कोई काम नहीं हो रहा है। इन्होंने प्रदेश की छवि भ्रष्ट कर दी है। उन्होंने पीएम के दौरे पर कहा कि आएं वो पूरा प्रयास करें। वो मस्जिद, चर्च कहीं चले जाए। जनता बहुत समझदार है। यह लोग सीएम शिवराज सिंह से चुनाव को डायवर्ट करना चाहते हैं। नाथ बोले मेरा मुकाबला भाजपा से है।
भाजपा से कई नेता आना चाहते है
भाजपा से बहुत से लोग आना चाहते हैं। बीजेपी से आने वाले नेताओं को कांग्रेस के लोकल यूनिट से इजाजत लेनी होगी। किसी भी बीजेपी नेता की हेलीकॉप्टर लेंडिंग नहीं होगी। सीएम के विपक्ष को मेंढक, बंदर कहने पर नाथ बोले कि इनके पास कुछ बचा नहीं है। यह बौखलाए हुए है। पैसा, पुलिस और प्रशासन बस बचा है।
डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का किया समर्थन
कमलनाथ ने छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का समर्थन करते हुए कहा कि यह बहुत दुख की बात है। एससी वर्ग की महिला अधिकारी के साथ सरकार तानाशाही जैसा व्यवहार कर रही है। वो महिला राजनीति नहीं कर रही है। उन्हें जहां पदस्थ किया गया, वहां मकान नहीं मिला। गृह प्रवेश का कार्यक्रम कर रही थी, उसमें शामिल होने से रोका गया।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: