Updated on 2023, 04 Mar
ग्वालियर । सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधा के बेहतरीकरण हेतु रेल मंत्री से आग्रह किया है।
सांसद शेजवलकर ने सदन के पटल पर रखे अपने व्यक्तव्य में ग्वालियर – अहमदाबाद एक्सप्रेस ग्वालियर से सप्ताह में तीन दिन की जगह प्रतिदिन करने, ग्वालियर – आगरा शटल का संचालन पुन: करने एवं इसे शिवपुरी तक बढाने, मोहना स्टेशन पर भी ट्रेनों का ठहराव पूर्व की तरह करने, गोंडवाना एक्सप्रेस का डबरा स्टेशन पर ठहराव पुन: करने, राजधानी एक्सप्रेस पर्याप्त रिजर्वेशन कोटा प्रदान करने एवं ग्वालियर स्टेशन पर गाडियों का स्टॉपेज पूर्व की तरह 02 मिनिट से बढाकर 05 मिनिट करने का आग्रह किया है।
सांसद शेजवलकर रेल मंत्री को राजधानी एक्सप्रेस में ग्वालियर का रिजर्वेशन कोटा बढाने के लिये पूर्व में भी पत्र लिख चुके हैं । आगरा, झांसी और भोपाल की तुलना में ग्वालियर का जनरल रिजर्वेशन की सीट का कोटा बहुत ही कम है जबकि ग्वालियर अंचल से मुम्बई जाने वाले यात्रियों की संख्या अत्यधिक है। जबकि इस ट्रेन से बडी संख्या में ग्वालियर एवं इसके आस-पास के जिले के लोग मुम्बई के लिये उपचार एवं अन्य जरूरी कार्य के लिये यात्रा करते हैं, लेकिन पर्याप्त जनरल रिजर्वेशन की सीट का कोटा न होने के कारण उन्हें काफी असुविधा होती है ।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: