2023, 02 May
मालवा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी भाजपा से नाराज हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस जॉइन करने का ऐलान कर दिया है और तारीख 6 मई तय की है। उनकी नाराजगी के बाद भाजपा हाईकमान भी एक्टिव हो गया है। दीपक जाेशी मालवा में पार्टी के प्रमुख ब्राह्मण चेहरों में से एक हैं। वे करीब तीन साल से पार्टी के सामने बार-बार अपनी पीड़ा और नाराजगी जता चुके हैं। देवास से भोपाल और दिल्ली ने भी जब बातें नहीं सुनीं तो वे चुनावी साल में पार्टी को झटका देने की तैयारी में है।
तीन साल पहले भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की एंट्री के बाद से ही दीपक जोशी उखड़े-उखड़े हैं। उनकी पारंपरिक सीट पर कांग्रेस से आए मनोज चौधरी को भाजपा ने उपचुनाव लड़ा दिया। तब जोशी को आश्वासन दिए गए, लेकिन वक्त बीतने के साथ उनकी दखल पार्टी में न के बराबर रह गई। न जिला संगठन पर उनकी चली, न प्रशासन के अफसर उनकी सुन रहे थे। नौबत यह आ गई कि हाटपिपल्या और बागली जो उनके पारंपरिक इलाके हैं, वहां भी अनदेखी कर दी गई। देवास जिला मुख्यालय की विधायक गायत्री राजे पंवार से भी राजनीतिक विवाद छिपे नहीं हैं। हाल ही में पार्टी के सर्वे के बाद आने वाले चुनाव में टिकट मिलेगा या नहीं, इसे लेकर भी कोई सकारात्मक संकेत जोशी को नहीं मिले थे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: