Friday, Jan 10, 2025

CM शिवराज का ऐलान- 100 करोड़ से बनेगा संत रविदासजी का मंदिर

242 Views

national

Updated on 2023, 12 Feb

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में संत रविदास महाकुंभ में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर 100 करोड़ रुपए की लागत से रविदास का विशाल और भव्य मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए मकरोनिया के बरदुआं में जमीन भी देख ली गई है। मंदिर में रविदासजी की सारी सीखें उकेरी जाएंगी। आयोजन में सीएम शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश जल निगम की शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। जिसकी लागत 291 करोड़ 25 लाख रुपए है।
संत रविदास महाकुंभ का आयोजन कजलीवन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने कहा कि संत शिरोमणि का जन्म काशी में हुआ था। इसलिए काशी तक तीर्थयात्रा ट्रेन चलाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के बच्चों को स्कॉलरशिप के लिए आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने की घोषणा भी की। मतलब अब 8 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले अजा परिवार के बच्चे भी छात्रवृत्ति के हकदार होंगे। इसके बाद मंच से नीचे आकर संतों पर पुष्प वर्षा की, साथ ही कन्या पूजन भी किया। कार्यक्रम में BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, संत शिरोणमणि रविदास के विचारों को आज BJP चरितार्थ कर रही है।
यहां (सागर) धनप्रसाद अहिरवार का मर्डर हुआ था। अपराधी पकड़े नहीं थे। विधवा बहन को पैसे दिए नहीं थे। उस समय मैं मुख्यमंत्री नहीं था। आंदोलन किए, कमलनाथ के कानों में जू नहीं रेंगी। ऐसे लोग, जिन्होंने हमें छला है वोट के लिए, उनसे मैं रोज सवाल पूछ रहा हूं। हमारी देखादेखी उन्होंने भी रविदास कुंभ किया था। लेकिन, इन्होंने संत का स्वागत किया था क्या? संत के चरण में झुके थे क्या? ये अरबपति, खरबपति… कहां संतों के सामने झुकेंगे। संतों का अपमान कमलनाथ ने किया। सवा साल में सिर्फ वादे और प्रदेश को लूटने का काम किया।





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: