2023, 24 Apr
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। बीएसएनएल अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के सपनों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर दूरदराज के ग्राम को भी 4जी नेटवर्क से जोडने के लिये देखा है ताकि देश का प्रत्येक नागरिक डिजीटल इंडिया के अभियान से पूरी तरह जुड सके। इसके तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में भी बीएसएनएल ने काफी हद तक छोटे और दूरदराज के ग्रामीण अंचलों को भी जोडने के लिये अपने 192 फोर जी टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्वालियर-चंबल संभाग में लगभग 192 फोर जी टावर लगाने की तैयारी है और इसका जमीन चयन व टावर की नींव का कार्य हो चुका है, अब केवल टावर फिटिंग का कार्य होना है , जो छह माह के भीतर पूरा हो जायेगा।
सूत्रों के मुताबिक ग्वालियर-चंबल अंचल में बीएसएनएल के कार्यरत सभी मोबाइल फोन अब जल्दी ही उपभोक्ता के लिये नई सुविधा में होंगे। अब उनमें बेहतर कनेन्टिविटी , तेज नेटवर्क, बेहतर फास्ट नेट की सुविधा रहेगी। बीएसएनएल के अब नेटवर्क जो प्रधानमंत्री मोदी की अपेक्षा अनुरूप और बेहतर किया जा रहा है ताकि बीएसएनएल का मोबाइल, इंटरनेट दूर दराज के ग्रामीणों के लिये भी डिजीटल क्रांति का संवाहक बने। अभी बीएसएनएल के उपभोक्ता नेटवर्क की गडबडी व स्लो इंटरनेट से परेशान हैं। अब भारत सरकार ने बीएसएनएल को देश के हर शहर में एफटीडीएस देने की योजना शुरू कर दी है, जिससे गांव व छोटे कस्बे जहां यातायात के साधनों में भी दिक्कत है वहां बीएसएनएल मुख्य भूमिका निभा रहा है, जबकि एयरटेल व जिओ जैसे ब्रांड केवल शहरों में ही यह सुविधा दे पा रहे हैं। भारत सरकार ने गांव, देहाती क्षेत्र जंगल व अन्य दुर्गम क्षेत्रों के लिये बीएसएनएल को अपनी एजेंसी बनाकर कार्य शुरू कराया है।
192 टावर 4 जी के लग रहे
ग्वालियर-चंबल संभाग में बीएसएनएल अब 192 फोर जी टावर लगा रहा है यह टावर 4 जी के संवाहक बनेंगे। यह माह के भीतर लगाकर शुरू भी हो जायेंगे। ग्वालियर में यह टावर 28 की संख्या में लग रहे हैं। वहीं गुना में 28, अशोकनगर में 16, दतिया में 1, मुरैना में 33, श्योपुर में 24 रहेगी। मुरैना और श्योपुर जैसे जिलों में इनकी संख्या उन जिलों की व्याप्त भू भाग की अधिकता के कारण ज्यादा है ताकि जिले का प्रत्येक हिस्सा4 जी से कनेक्ट हो सके। इसी क्रम में 62 फोर जी टावर के लिये फाइवर केबिल भी डाली गई है और126 को माइक्रोवेव लिंक से कनेक्ट किया जा रहा है।
शासन ने दी जमीन
बीएसएनएल को 4 जी नेटवर्क के लिये राज्य शासन की ओर से विभिन्न जिला कलेक्टरों ने निशुल्क जमीन उपलब्ध कराई है। यह 4 जी टावर शासन की प्रापर्टी बीएसएनएल इसमें एजेंसी की भूमिका निभा रहा है। टावर इंस्टालेशन का कार्य उपकरण स्पॉट पर आते ही शुरू हो जायेगा।
इनका कहना है
"बीएसएनएल के 4 जी टावर के लिये कार्य शुरू कर दिया है, हम प्रधानमंत्री जी की मंशानुरूप दूर दराज के ग्रामीणो को भी 4 जी का बेहतर नेटवर्क जल्द उपलब्ध करा देंगे।"
पंकज सिंह
महाप्रबंधक बीएसएनएल ग्वालियर
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: