2023, 15 Jun
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में पूर्व विधानसभा के लिये भाजपा में आजकल गहन मंथन का दौर हैं। भाजपा को पूर्व में कांग्रेस के दिग्गज विधायक डा. सतीश सिंह सिकरवार के लिये कोई लोकप्रिय व दिग्गज भाजपा प्रत्याशी चाहिये। भाजपा के नेता यहां चुनाव लड़ने से बिदक रहे हैं। वहीं एक-दो भाजपाई चुनाव के लिये तैयार भी है, लेकिन उनके सामने जमानत बचाने का भी विकल्प नहीं बचेगा।
कुल मिलाकर पूर्व विधानसभा में कांग्रेस के दिग्गज खांटी नेता डा. सतीश सिकरवार विधायक है। पहले वह भाजपा में थे इसीलिये उनकी रीति-नीति समझते हैं। यहीं कारण है कि उन्होंने कांग्रेस विधायक होते हुये भी भाजपा नेताओं तक को अपना मुरीद बना रखा हैं। उनकी लोकप्रियता का पैमाना यह है कि वह आवाज लगा दें तो 25-50 हजार की भीड़ मिनटों में एकत्रित कर लें, उनके लिये मतदाता भी स्व प्रेरणा से घर से निकलता है। इसी वजह से वह अपनी पत्नी को महापौर व अपने चेले चपाटों को थोक में पार्षद भी जिता लाये है। जिसके कारण कांग्रेस नेतृत्व भी उन पर फिदा है और डा. सतीश सिकरवार को उसने फ्री हैण्ड भी छोड़ रखा है। जिससे कांग्रेस का महापौर पहली बार जीता और उसकी नगर सरकार भी बनी।
अब विधानसभा चुनाव की बेला में डा. सतीश सिकरवार के सामने भाजपा का कोई भी नेता चुनावी मैदान में आने से बच रहा है। कारण स्पष्ट है कि डा. सतीश के सामने कोई फंसना नहीं चाहता। कुल मिलाकर पूर्व में अब भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मुन्नालाल गोयल बचते हैं। जिन्हें डा. सतीश सिंह सिकरवार उपचुनाव की भाजपाई लहर में हरा चुके हैं। लेकिन भाजपा यहां अब कोई ऐसा प्रत्याशी चाहती है, जो डा. सतीश सिंह सिकरवार को घेर कर रखें। इसके लिये संघ पैमाने पर भी सलाह ली गई हैं।
जयसिंह व उपेन्द्र भी टिकट मांग रहे
भाजपा में हालांकि भाजपा नेता जयसिंह कुशवाह व एडवोकेट उपेन्द्र सिंह बैश भी टिकट मांग रहे हैं। दोनों के दावे है कि हम डा. सिकरवार को घेर कर रखेंगे। लेकिन भाजपाई यहां कोई भी कदम उठाने से पहले बहुत सोचेंगे और विचारेंगे भी। भाजपा सूत्रों का कहना है कि विधायक डा. सिकरवार को देखते हुये यहां कोई आयातित भाजपा प्रत्याशी लाया जायेगा, जो बेहद चर्चित व दिग्गज होगा। इसके लिये यह भी कहा जा रहा है कि मुन्नालाल गोयल को निगम अध्यक्षी से ही सुशोभित रखा जायेगा।
आप भी उतारेगी प्रत्याशी
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी डा. सतीश सिंह सिकरवार अपनी बेहतरी के लिये कुछ प्रत्याशी भी उतरवा सकते हैं, ताकि भाजपा प्रत्याशी को घेरा जा सकें और महापौर चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस प्रत्याशी बिना टेंशन के अपने मिशन पर रहे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: