Friday, Jan 10, 2025

चक्रवात फ्रेडी टकराया मॉरीशस से, बारिश ने बरपाया कहर, उड़ानें रद्द

298 Views

international

Updated on 2023, 26 Mar

मॉरीशस| मॉरीशस में आसमानी आफत ने लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। दरअसल, यहां चक्रवात फ्रेडी के टकराने से भारी बारिश ने लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने जो चेतावनी दी है वह और डराने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के कारण हवा की रफ्तार 280 किलोमीटर या 170 मील  प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने इस चक्रवात को कक्षा-3 श्रेणी का चक्रवात बताया है।
चक्रवात के खतरे को देखते हुए द्वीप राष्ट्र ने कई उड़ानों को रद्द कर दिया और अपने स्टॉक एक्सचेंज को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं लोगों को बिना जरूरत के घर से बाहर निकलने पर भी फिलहाल पाबंदी लगा दी गई है। समाचार एजेंसी  एएफपी ने बताया कि देश में कोई सरकारी सेवाएं नहीं चल रही हैं जबकि दुकानें, बैंक और पेट्रोल स्टेशन बंद थे और सार्वजनिक परिवहन ठप था। मौसम एजेंसी ने कहा कि चक्रवात फ्रेडी द्वीप से अपनी निकटतम दूरी पर उत्तर की ओर लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर गुजरा था और लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा था।


 





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: